ढोलसराई में यादव समाज भवन का लोकार्पण एवं धोबनडीह में रंगमंच का संजय नेताम ने किया भूमिपूजन - state-news.in
ad inner footer

ढोलसराई में यादव समाज भवन का लोकार्पण एवं धोबनडीह में रंगमंच का संजय नेताम ने किया भूमिपूजन

 

 गरियाबन्द-जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने बिंद्रानवागढ़ विधानसभा के विकासखंड मैनपुर अंतर्गत राजापड़ाव क्षेत्र के ग्राम धोबनडीह में रंगमंच निर्माण कार्य का ग्रामवासियों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में भूमिपूजन किया तथा ग्राम ढोलसरई में सर्व यादव समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण कर समाजजनों को समर्पित किए। 

ढोलसरई के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम का यादव समाज ने पारम्परिक राउत नाचा और राउत दोहा के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीलाराम यादव अध्यक्ष सर्व यादव समाज राजापड़ाव क्षेत्र,विशिष्ट अतिथि सुनील मरकाम सरपंच गोना,श्रीराम मरकाम जनपद सदस्य प्रतिनिधि गोना,उमेश मरकाम उपसरपंच गोना,नकुल नागेश पंच ग्राम पंचायत गोना,पूरन मेश्राम समाजसेवी राजापड़ाव क्षेत्र उपस्थित हुए। सर्व यादव समाज का उक्त सामुदायिक भवन जिला पंचायत निधि से संजय नेताम के सौजन्य से बनकर तैयार हुआ है, इसके लिए क्षेत्रवासी व समाजजन लंबे समय से मांग करते आ रहे थे जो अब जाकर पूरा हुआ है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि संजय नेताम ने कहा कि समाज को विकास के मुख्य धारा में आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। समाज की मांग पर सामुदायिक भवन की घोषणा की गई और आज भवन निर्माण का लोकार्पण किया गया। सामुदायिक भवन निर्माण होने से समाज के सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए सहुलियत होगी। उन्होंने कहा कि आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिणिक रूप से पिछड़े लोगों की जीवन उत्थान और पिछड़े क्षेत्रों का समुचित विकास करना छत्तीसगढ़ सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। सभी वर्गो के हितों एवं सामाजिक उत्थान की दिशा में अथक प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लोगों के जीवन स्तर में सुधार करना और जनहित से जुड़े मांग, समस्याओं का प्राथमिकता में निदान भी किया जा रहा है। उन्होने कहा कि हम आगे भी समाज के उत्थान और उन्हे विकास के मुख्यधारा में लाने के लिए हर संभव प्रयास करते रहेंगे। इस दौरान ढोलसरई के कार्यक्रम में नकुल मरकाम,धनसाय यादव,सीताराम यादव,रतनू राम यादव,नरसिंह यादव,पूसउ राम निर्मलकर,सरजू राम यादव,भुवन लाल यादव,भगत राम नेताम,शिवचंद्र नेताम,चंद्रभूषण नेताम,जयलाल मरकाम सहित सैंकड़ो लोग मौजूद रहे तथा धोबनडीह के कार्यक्रम में समारोह की अध्यक्षता सरपंच कलाबाई नेताम ने की व इस दौरान रामचंद परदे, झाँकर देवसिंह नेताम,दशरथ मरकाम,सुखलाल नेताम,अमृत मंडावी,नारायण नेताम,कार्तिक मंडावी,लखमू मरकाम,ठाकुर मंडावी,राजकुमार मरकाम,महादेव नेताम,यशवंत परदे, कन्हैयालाल मरकाम,पवन मरकाम आदि शामिल रहे। विकास कार्यों की सौगात मिलने पर क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads