जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू ने कोपरा प्रगति चौक में किया सीसी रोड का भूमिपूजन
फिंगेश्वर ब्लॉक के कोपरा में जनपद पंचायत विकास निधि से जनपद उपाध्यक्ष श्री योगेश साहू ने दी 6.97 लाख के निर्माण कार्य की सौगात ।बतौर जन सेवक गृह ग्राम कोपरा में वार्ड क्रमाक 15 में 6.97 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सीसी रोड का किया भूमिपूजन।कार्यक्रम में सरपंच योगेश्वरी साहू प्रमुख रूप से उपस्थित रही ।प्रगति चौक के मोहल्ले वासियों द्वारा कुदाल चलाकर व विधिवत पूजा अर्चना कर सीसी रोड के लिए भूमिपूजन किया। जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू ने कहा कि सीसी रोड के निर्माण से कोपरा के प्रगति चौक वासियों और स्थानीय सभी ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी और गांव में सीसी रोड निर्माण से गली में आवागमन बेहतर होगा, सड़क बनने से विकास को गति मिलती है, निश्चित यहां के ग्रामीणों को भी इसका लाभ मिलेगा, यही वजह है कि सीसी रोड की स्वीकृति से लोगों में खुशी है इस दौरान ग्रामवासी उपस्थित रहे।