जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू ने कोपरा प्रगति चौक में किया सीसी रोड का भूमिपूजन - state-news.in
ad inner footer

जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू ने कोपरा प्रगति चौक में किया सीसी रोड का भूमिपूजन

 

     फिंगेश्वर ब्लॉक के कोपरा में जनपद पंचायत विकास निधि से जनपद उपाध्यक्ष श्री योगेश साहू ने दी 6.97 लाख के निर्माण कार्य की सौगात ।बतौर जन सेवक गृह ग्राम कोपरा में वार्ड क्रमाक  15 में  6.97 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सीसी रोड का किया भूमिपूजन।कार्यक्रम में सरपंच योगेश्वरी साहू प्रमुख रूप से उपस्थित रही ।प्रगति चौक के मोहल्ले वासियों द्वारा कुदाल चलाकर व विधिवत पूजा अर्चना कर सीसी रोड के लिए भूमिपूजन किया। जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू ने कहा कि सीसी रोड के निर्माण से कोपरा के प्रगति चौक वासियों और स्थानीय सभी ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी और गांव में सीसी रोड निर्माण से गली में आवागमन बेहतर होगा, सड़क बनने से विकास को गति मिलती है, निश्चित यहां के ग्रामीणों को भी इसका लाभ मिलेगा, यही वजह है कि सीसी रोड की स्वीकृति से लोगों में खुशी है इस दौरान ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads