आप के प्रत्याशी तेजराम ने भरा नामांकन,राजिम से गरियाबन्द तक निकाली भव्य मोटरसाइकिल रैली
Monday, October 30, 2023
Edit
नामांकन के आखिरी दिन राजिम विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी तेजराम साहू विद्रोही ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ राजिम से भव्य मोटरसाइकिल रैली निकाल कर निर्वाचन कार्यालय गरियाबन्द में नामांकल दाखिल किया है।
नामांकन दाखिल के बाद तेजराम विद्रोही ने कहा कि हम लगातार जनता की हितों के लिए आंदोलन के माध्यम से आवाज उठाते आये हैं। जब भाजपा कार्यकाल में धान खरीदी को घटाकर दस क्विंटल किया गया था बोनस नही दिया था तब भी आंदोलन किये हैं आज जो सरकार किसानों के धान का 2500 रुपये दे रही है या एक नवम्बर से खरीदी कर रही है वह हमारे किसानों के आंदोलन का परिणाम है। जनता की बाते जब नहीं सुनी जाएगी वहां तेजराम विद्रोही उनका आवाज बनकर सदन पर बातें रखेंगे।
Previous article
Next article