आप के प्रत्याशी तेजराम ने भरा नामांकन,राजिम से गरियाबन्द तक निकाली भव्य मोटरसाइकिल रैली - state-news.in
ad inner footer

आप के प्रत्याशी तेजराम ने भरा नामांकन,राजिम से गरियाबन्द तक निकाली भव्य मोटरसाइकिल रैली

 

नामांकन के आखिरी दिन राजिम विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी तेजराम साहू विद्रोही ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ राजिम से भव्य मोटरसाइकिल रैली निकाल कर निर्वाचन कार्यालय गरियाबन्द में नामांकल दाखिल किया है। 

नामांकन दाखिल के बाद तेजराम विद्रोही ने कहा कि हम लगातार जनता की हितों के लिए आंदोलन के माध्यम से आवाज उठाते आये हैं। जब भाजपा कार्यकाल में धान खरीदी को घटाकर दस क्विंटल किया गया था बोनस नही दिया था तब भी आंदोलन किये हैं आज जो सरकार किसानों के धान का 2500  रुपये दे रही है या  एक नवम्बर से खरीदी कर रही है वह हमारे किसानों के आंदोलन का परिणाम है। जनता की बाते जब नहीं सुनी जाएगी वहां तेजराम विद्रोही उनका आवाज बनकर सदन पर बातें रखेंगे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads