पांडूका थाना पुलिस ने अवैध शराब के दो अलग अलग मामलों में बड़ी कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है,
पांडूका थाना पुलिस ने अवैध शराब के दो अलग अलग मामलों में बड़ी कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, पाण्डुका थाना प्रभारी सूर्यकांत भारद्वाज ने बताया कि क्षेत्र में लगातार अवैध शराब की बिक्री की सूचना थी, जिसके आधार पर रेड कार्यवाही कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, पहला मामला पाण्डुका थाना क्षेत्र के पौंड गांव का है, जहां पुलिस ने रेड कार्यवाही कर 30 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी पुनीत राम विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ धारा 34/2 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है, वहीं कुरूद गांव के राज कुमार कंवर को 10.800 लीटर देशी मदिरा मसाला के साथ गिरफ्तार किया गया है, इसके खिलाफ भी आबकारी की धारा 34/2 के तहत कार्यवाही की गई है, बता दें निरीक्षक सूर्यकांत भारद्वाज के पाण्डुका थाना आते ही अवैध शराब, और जुए सट्टे के कारोबार में लिप्त लोगों में लगातार कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है