राजिम विधायक अमितेश शुक्ल के प्रयास से कोपरा को मिला मुख्यमंत्री गौरव पथ योजना अंतर्गत 107.38 लाख की सौगात
ग्राम कोपरा के बहु प्रतीक्षित मांग गौरव पथ जो की मुख्यमंत्री गौरव पथ योजना के तहत निर्माण होना है को हमारे स्थानीय विधायक अमितेश शुक्ला जी ने अपने विशेष प्रयास से जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू एवं ग्रामीणों की मांग पर ग्राम कोपरा को उक्त योजना का लाभ प्रदान किया जीसकी लागत राशि 107.38 लाख रुपए से 1.30 किलोमीटर सड़क की लंबाई से एनीकट स्थित गौठान से पंचकोशी धाम कोपेश्वर नाथ मंदिर तक निर्माण होना है इस सड़क के बन जाने से ग्रामीण आवागमन के साथ-साथ बाहर से आने वाले लोगों को आवागमन में काफी सुविधा प्रदान होगी कोपरा एनीकट पारकर धमतरी जिला से आवागमन करने वाले लोगों को कोपरा के बस्ती के बीचो-बीच होकर गुजरना पड़ता था जिससे राहगीर और ग्रामीण दोनों को तकलीफो का सामना करना पड़ता था यह सड़क एनीकट से कोपेश्वर नाथ मंदिर व साहू पारा होते हुए वह मुख्य राजिम मार्ग पर निकल सकेंगे
उक्त सड़क का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा दिनांक 26/09/23 को वर्चुअल शिलान्या कर ग्रामीणो को विशेष सौगात के साथ निर्माण एजेंसी का कार्य प्रारंभ करने की अनुमति विभाग को प्रदान कर दी गई दिनांक 07/10/23 को ग्राम के स्थानीय जनप्रतिनिधियों जनपद उपाध्यक्ष श्री योगेश साहू सरपंच श्रीमती योगेश्वरी साहू श्री ठाकुर राम साहू वरिष्ठ कांग्रेसी राजेश यादव उप सरपंच जॉन अध्यक्ष बेदराम साहू सेक्टर अध्यक्ष अवध राम सिंन्हा नारायण साहू डॉ रमेश साहू मोतीलाल साहू भानु प्रताप साहू रिकेश साहू डागेन साहू यीशु साहू रमेश सिंह सूरज दाऊ पांच डुमेश्वर यादव गोपी साहू सुशीला साहु रोशनी साहू एवं समस्त पंचों व ग्राम वासी की उपस्थिति से भूमि पूजन कार्य किया गया उक्त भूमि पूजन कार्य से विभाग के अधिकारी एसडीओ एवं पंचायत सचिव ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई उक्त सड़क के मिलने से ग्रामीणों को खुशी का माहौल है सब अमितेश भैया को धन्यवाद आभार प्रेषित किया