देवभोग_सीईओ द्वारा राशि वसूली के आरोप को निराधार और कोरी अफवाह बताया युवा मितान कल्ब यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने
देवभोग_सीईओ द्वारा राशि वसूली के आरोप को निराधार और कोरी अफवाह बताया युवा मितान कल्ब यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने। कलेक्टर के नाम एसडीएम के समक्ष ज्ञापन सौप बताया जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जाने आवश्यक सामग्री की पूर्ति के लिए राशि एकत्र करने का निर्णय संघ का था।
युवा मितान क्लब के अध्यक्ष शंकर नागेश एवम अन्य पदाधिकारियों ने कहा की प्रशासन को बदनाम करने व अपनी व्यक्ति गत खीझ निकालने के नियत से भ्रामक खबर का प्रकाशन किया गया है।जिस वसूली का फरमान जारी करना बताया गया है,उस आरोप को प्रमाणित करता हुआ कोई दस्तावेज या किसी भी अध्यक्ष के नाम का हवाला नही दिया गया है।चूंकि ऐसा कोई आदेश जनपद सीईओ द्वारा जारी नही किया गया है।यूनियन ने मिडिया से यह भी कहा की जल्द ही इस मामले में वे कोर्ट का शरण लेंगे।आरोप लगाया गया की इस खबर की जिसने कल्पना किया है वह खुद पंचायतों में पेटी ठेकेदार का काम करता है।एक पंचायत में कराए गए घटिया काम का बिल रुका हुआ है,जिसे वह अपने दबाव से पास नही करा सका है।झूठे व मनगढत खबर से प्रशासन पर दबाव बना कर घटिया काम का बिल पास करवाना चाह रहा है।मामले की निष्पक्षता से जांच की मांग करते है।जांच हुई तो हम सभी प्रमाण प्रस्तुत करने के लिए तैयार है।
मामले में जनपद सीईओ प्रतिक प्रधान ने कहा की बैठक में सभी जवाबदार अफसर मौजूद थे,खेल को बेहतर करने मितान क्लब के अध्यक्ष संघ ने ही राशि एकत्र करने का सुझाव रखा।इसमें मेरे या प्रशासन का कोई आदेश या फरमान नही है। छवि धूमिल करने की कोशीस की गई है,उच्चाधिकारीयो से मार्गदर्शन के बाद आवश्यक लीगल एक्शन लिया जायेगा।