फिंगेश्वर के ग्राम रोहिणा में मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई गाड़ी के माध्यम से पशु शिविर का आयोजन
Wednesday, August 23, 2023
Edit
उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाये गरियाबंद के तत्वाधान मे विकासखंड फिंगेश्वर के गोठान ग्राम रोहिणा,मे मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई गाड़ी के माध्यम से पशु शिविर का आयोजन किया गया। गोठान मे जिस भी मवेशी का जो समस्या है उसका निदान पशुपालको व चरवाहो कि उपस्थिति मे वही पर किया गया।उपरोक्त पशु शिविर को सफल बनाने हेतु अधिकारी कर्मचारियों मे देवराज साहू,तेजेश्वर साहू (AVFO) रोशन सेन, मेशराम साहू, श्रीमती चित्ररेखा ध्रुव( पशु सखी )चारवाहो मे लोकनाथ यादव, गोकुल यादव, दिलीप यादव एवं ग्राम के सरपंच श्री होमन लाल साहू व ग्रामीण लोगो का विशेष योगदान रहा,अतः यह मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई गाड़ी जो रोस्टर बना है उसके हिसाब से विकासखंड के प्रत्येक ग्रामों मे जाकर अपनी निःशुल्क सेवाये प्रदान करेगा।
Previous article
Next article