कार्यकर्ताओं और आमजनों की ऐतिहासिक भीड़ से भाजपा गदगद,भाजपा के विधायक प्रत्याशी रोहित साहू को बधाई देने उमड़ा जनसैलाब
गरियाबन्द विधानसभा क्षेत्र राजिम से भाजपा की उम्मीदवारी घोषित होने के बाद भाजपा प्रत्याशी रोहित साहू का निरन्तर जनसंपर्क एवं वरिष्ठ नेताओं से भेंट मुलाकात का सिलसिला जारी है। भाजपा और भाजपा प्रत्याशी रोहित साहू के लिए रविवार का दिन ऐतिहासिक रहा। पूरे विधानसभा क्षेत्र के कोने कोने से रोहित साहू को बधाई देने ऐतिहासिक जनसैलाब उमड़ पड़ा। भाजपा प्रत्याशी रोहित साहू को कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों ने कन्धे पर उठाकर फूल मालाओं से लाद दिया, इस दौरान भाजपा प्रत्याशी रोहित साहू कार्यकर्ताओं व आमजनों का आशीर्वाद लेते रहे और सभी का चरणवन्दना कर जनसमर्थन मांगा। रविवार को उन्हें बधाई देने के लिए ग्राम पितइबन्द, रावड, बकली , पोखरा, परसदाजोसी, बासीन, हतखोज, कोमा, किरवई ,बोरसी बहेरापाल, रामनगर, कौन्दकेरा, रोहिणा, खुटेरी, सिर्रीखुर्द, देवरी ,जेन्जरा, श्यामनगर, भसेरा, फिंगेश्वर, परसदा कला, बम्हनी, खड़मा, बरबहरा, कुन्डेल, सिंधौरी, खुड़सा, बिजली, रवेली,पातोरी, परतेवा, तरीघाट, लंफन्दी, परसट्टी, सेंदर, गाड़ाघाट, छुरा ,गरियाबंद, फिंगेश्वर ,राजिम, पांडुका,राजनकट्टा, पोड़,, कोपरा, चरोदा, टेका, पतोरा सहित अंचल के अनेको गांव के कार्यकर्ता ,भाजपा नेता व आमजन उपस्थित रहे।