छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने पहुंचे शैलेंद्र साहू
ग्राम पंचायत बेलटूकरी मे स्व सहायता समूह महिला कमांडो राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यो व ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों महिलाओ युवाओं का बेल्टूकरी मंडी परिशर मे महासम्मेलन रखा गया जहा पर छतीसगढ़ तेलघानी विकाश बोर्ड के सदस्य शैलेन्द्र साहू द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं एवं महिला कमांडो के सदस्यो का सम्मान किया गया। इस महासम्मेलन मे शैलेन्द्र साहू द्वारा छतीसगढ़ सरकार के जनहित कारी योजनाओं के बारे मे विषत्रित चर्चा किये इस दौरान बेल्टूकरी के ग्रामीणों द्वारा कई समस्याओं को बताया जिस पर शैलेन्द्र साहु द्वारा तत्काल कार्यवाही हेतु अधिकारियों से बात किये। व कुछ समस्याओं के लिए ग्रामीणों के साथ मिलकर कलेक्टर के पास समाधान हेतु पहुंचेंगे। इस दौरान शैलेन्द्र साहू ने अपने उदबोधन मे कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना मे विवाह पर पचास हज़ार रुपये कन्या दान के रूप मे दिये जाएंगे भूमिहिन मजदूरों को 7 हजार रुपये प्रति वर्ष दिया जा रहा है। इस साल से किसानो का प्रति एकड़ 20 क्यूविंटल धान खरीदा जायेगा सरकार द्वारा गोबर 2 रुपया किलो गौ मूत्र 4 रुपये लीटर खरीदा जा रहा हैं। इसी तरह छतीशगढ़ सरकार के महती योजनाओं के बारे मे विस्तृत चर्चा किये इसी दौरान ग्राम के समस्त महिला व पुरुषों ने शैलेन्द्र साहू का सम्मान किये। इस कार्यक्रम मे ग्राम बेल्टूकरी से लगे 8 से 10 गांवों के हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।