पशु चिकित्सालय फिंगेश्वर के अधिकारि-कर्मचारी आवारा एवं घूमन्तू पशुओं मे इयर टेंगिग, टीकाकरण, बधियाकरण और पशुओं के गले मे रेडियम पट्टी लगाने का कार्य जुटे।
Friday, August 18, 2023
Edit
उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाये गरियाबंद के तत्वाधान मे पशु चिकित्सालय फिंगेश्वर के अधिकारि-कर्मचारी एवं नगरपंचायत फिंगेश्वर के कर्मचारियों के सहयोग से फिंगेश्वर मे आवारा एवं घूमन्तू पशुओं मे इयर टेंगिग, टीकाकरण, बधियाकरण और पशुओं के गले मे रेडियम पट्टी लगाने का कार्य किया जा रहा है जिससे कि रात मे होने वाली अकस्मात दुर्घटनाओं से बचा जा सके। इस कार्य को सफल बनाने हेतु पशु विभाग से अधिकारी -कर्मचारी मे डॉ चारुमित्रा चंद्राकर, डी. आर. दिवान, जे. एल. दीवान, रोशन सेन, चिंताराम ध्रुव, टकेश्वर निषाद एवं पी. ए. आई. डब्लू.-गौ सेवक मे जीवराखन साहू, कमलेस साहू, सुरेश सिन्हा, टंडन,का विशेष सहयोग रहा साथ ही नगर पंचायत फिंगेश्वर के कर्मचारियों का भी सराहनीय योगदान रहा।
Previous article
Next article