क्षेत्र में लगातार बारिश नहीं होने से परेशान किसान आज तेलघानी बोर्ड के सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता शैलेंद्र साहू से मिले इस दौरान उन्होंने अपनी समस्याओं को कांग्रेस नेता शैलेंद्र साहू के समक्ष रखा जिस पर नेता शैलेंद्र साहू ने तुरंत किसानों के साथ स्वयं कुकदा पिकअप वियर पहुंचकर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर कैनाल के माध्यम से पानी छुड़वाया
दरअसल बीते कई दिनों से क्षेत्र बारिश का अभाव है, जिसके चलते किसानों की फसलें खराब हो रही थी, खेती किसानी करने वाले किसानों के माथे में लगातार चिंता की लकीर खींचते जा रही थी, इन्ही समस्याओं को लेकर आज राजिम विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों किसान आज तेलघानी बोर्ड के सदस्य और क्षेत्र के कांग्रेस नेता शैलेंद्र साहू से मिले इस दौरान किसानों की पीड़ा को उन्होंने ध्यान में रखते हुए त्वरित जल संसाधन विभाग के उच्च अधिकारियों से चर्चा कर कुकदा डेम से कैनाल में पानी छुड़वाया जिससे किसानों की फसलों को अब पानी मिल पाएगा किसानों ने कांग्रेस नेता शैलेंद्र साहू का आभार व्यक्त किया साथ ही कांग्रेस नेता शैलेंद्र साहू ने कहा कि जनहित और किसानों से जुड़ा मुद्दा है, और वो लगातार क्षेत्र की जनता की सेवा में लगे हुए है, उन्होंने आगे कहा कि ये सौभाग्य की बात है, कि वो क्षेत्र के किसानों की मदद कर पा रहे है, साथ ही विभाग के अधिकारियों का भी उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया।