प्रेस क्लब इकाई छुरा के अध्यक्ष बने कुलेश्वर सिन्हा, उपाध्यक्ष परमेश्वर राजपूत और सचिव बने प्रकाश यादव - state-news.in
ad inner footer

प्रेस क्लब इकाई छुरा के अध्यक्ष बने कुलेश्वर सिन्हा, उपाध्यक्ष परमेश्वर राजपूत और सचिव बने प्रकाश यादव

 

सर्व प्रथम संरक्षक नरेन्द्र तिवारी,सलाहकार अशोक दीक्षित वरिष्ठ पत्रकार संतोष जैन, अब्दुल समद खान को कार्यकारिणी सदस्य की नियुक्ति हुई

छुरा )। जिला प्रेस क्लब के तत्वावधान में प्रेस क्लब के सदस्यो का विस्तार करने जिला अध्यक्ष ज्ञानेश तिवारी, जिला सचिव गोविंद तिवारी,महिला प्रमुख सुनीता राजपूत के मार्गदर्शन में छुरा प्रेस क्लब के संरक्षक नरेंद्र तिवारी एवं सलाहकार अशोक दीक्षित के दिशा निर्देश में छुरा के पत्रकार कुलेश्वर सिन्हा को प्रेस क्लब अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौपी गयी। वही छुरा प्रेस क्लब उपाध्यक्ष परमेश्वर राजपूत,सचिव प्रकाश यादव,कोषाध्यक्ष तेज राम ध्रुव,संयुक्त सचिव नागेश तिवारी को नियुक्त किया गया।सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को उपस्थित अतिथियों ने शुभकामनाएं प्रेषित किये,साथ ही सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने अपना दायित्व कर्त्तव्य निष्ठा के साथ निभाने की बात कही।


साथ ही इस कार्यक्रम में प्रेस क्लब जिलाध्यक्ष ज्ञानेश तिवारी ने कहा यह संगठन पत्रकारों के हित मे रहकर कार्य करेगी  जिससे सभी पत्रकार स्वतंत्र होकर कार्य करेंगे । वही सरंक्षक नरेंद्र तिवारी ने कहा कि हम पत्रकारों को समाज मे नवाचार लाना होगा औऱ समाज सुधार कार्य करना होगा । वही  सलाहकार अशोक  दीक्षित ने कहा कि छुरा क्षेत्र में  इसका गठन होने से पत्रकारों को काफी मदद एवं सुरक्षा मिलेगी । इस मौके पर अध्यक्ष कुलेश्वर सिन्हा ने कहा कि पत्रकारों की  सुरक्षा एवं  पत्रकार हित मे हमेशा सजग होकर कार्य करना होगा ।

इस मौके पर जिले से उपाध्यक्ष महेंद्र सहिस,कोषाध्यक्ष नन्दकिशोर फुलझेले,संयुक्त सचिव रमेश देवदास,सागर मयाणी,फरहाज मेमन,महिला प्रमुख सुनीता राजपूत,मोतीराम पटेल,सागर मयानी, रेवेंद्र दीक्षित,तेजस्वी यादव,मेशनन्दन पांडेय,गोल्डन यादव,धर्मेंद यादव आदि पत्रकार साथी उपस्थित रहे ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads