ग्रामीण साहू समाज कुम्ही एवं साहू समाज परिक्षेत्र राजिम के संयुक्त तत्वावधान में राजिम माता की महाआरती का कार्यक्रम साहू समाज भवन कुम्ही में आयोजित किया गया।
ग्रामीण साहू समाज कुम्ही एवं साहू समाज परिक्षेत्र राजिम के संयुक्त तत्वावधान में राजिम माता की महाआरती का कार्यक्रम साहू समाज भवन कुम्ही में आयोजित किया गया।
जिसमें राजिम माता मंदिर समीति, जिला साहू संघ, तहसील, परिक्षेत्र एवं नगर साहू संघ के सभी पदाधिकारीगण एवं सदस्य शामिल हुए। जिसमें राजिम साहू समाज परिक्षेत्र एवं ग्राणीम द्वारा सामाजिक नियमावली के परिवर्तन विषय को लेकर चर्चा एवं सहयोग से सामाजिक परंपरा एवं संस्कार में विकृतियों, कुरूतियों, एवं आडंबर को दूर करने का संकल्प लिया गया। जैसे-जन्मोत्सव संस्कार सगाई, विवाह संस्कार, मृत्यु संस्कार, एवं अन्य संस्कार को दूर करने के लिए आह्वान किया जा रहा है। साहू समाज ग्राम कुम्ही द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राजिम माता मंदिर समिति राजिम के संरक्षक डॉ महेंद्र साहू, उपाध्यक्ष नूतन लाल साहू, कोषाध्यक्ष भोले राम साहू,महामंत्री श्याम साहू, तहसील साहू संघ राजिम के उपाध्यक्ष भुवन लाल साहू, जिला साहू संघ गरियाबंद के कार्यालय प्रभारी अंजोर साहू,किसान नेता तेजराम साहू,राजिम परिक्षेत्र के संरक्षक हुलास राम साहू, नंदू राम साहू, श्रीराम साहू,विष्णु राम साहू, नारायण साहू, धन्नू राम साहू, अध्यक्ष प्रकाश साहू, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू,महिला उपाध्यक्ष श्रीमती नीरा साहू, सचिव किशोर साहू, संयोजक ओम प्रकाश साहू, शत्रुहन साहू,सह सचिव लीला राम साहू, अंकेक्षक उत्तम साहू, संगठन मंत्री केजू राम साहू, महामंत्री रामकृष्ण साहू, संगठन सचिव किशन साहू, सलाहकार प्रसाद साहू, कन्हैया साहू, मनोहर साहू,मनराखन साहू, ग्रामीण साहू समाज के अध्यक्ष कोमा से लोमस साहू, जगदीश साहू, बिसहत साहू, सेमरतारा से गणेश साहू, देवानंद साहू, चौबेबांधा से लोकेश साहू, सिंधौरी से पवन कुमार तेली, बरौंडा से संतोष साहू,श्यामनगर से गुलाब राम साहू एवं ग्राम कुम्ही के अध्यक्ष संतोष साहू ,सचिव मेघनाथ साहू,लखन साहू,तुला राम साहू, सुखदेव साहू, जनक साहू,पुरूषोत्तम साहू,दीनू साहू,ललित साहू एवं माता बहन बेटियों की उपस्थिति में माता राजिम की भव्य महाआरती किया गया।
साथ ही बहन कु.रागिनी साहू ने समस्त अतिथि गणों के लिए एक सुंदर स्वागत गीत प्रस्तुत किया। आयोजन का आभार व्यक्त ग्रामीण साहू समाज कुम्ही के सचिव मेघनाथ साहू द्वारा किया गया।