चाइल्ड पोर्नोग्रापी के 2 मामले में 3 आरोपियो को सुहेला ने किया गिरफ्तार
प्रशांत वर्मा- भाटापारा-सोशल मिडिया पर महिला एवं बच्चो से संबंधित अपराधों की जांच कार्यवाही के रिपोर्ट CCPW योजना अंतर्गत भारत सरकार गृह मंत्रालय के NCRB शाखा नई दिल्ली ने छत्तीसगढ पुलिस मुख्यालय के अधिकृत ई मेल आई डी में प्रेषित किया है जिसमें टीप लाईन नंबर के संदेही फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से 10.09.2021 को एंड्राइड मोबाईल धारक युगल किशोर मानिकपुरी के द्वारा इंटरनेट से महिला एवं बच्चो से संबंधित अश्लील पोनोग्रापी विडियो व फोटो को डाउनलोड करना अपलोड किया गया ।मोबाईल नंबर का धारक मुड़पार निवासी युगल किशोर मानिकपुरी को घटना स्थल सुहेला थाना क्षेत्र होने पर सुहेला पुलिस ने हिरासत मे लेकर पुछताछ किया गया तो जुर्म करना स्वीकार किया गया इसी प्रकार एक अन्य प्रकरण में दिनांक 10.09.2021 को एंड्राइड मोबाईल धारक साध राम घृतलहरे ग्राम बासीन के मोबाईल नंबर से इंटरनेट से महिला एवं बच्चो से संबंधित अश्लील पोनोग्रापी विडियो अपलोड करना पाये जाने से हिरासत में लेकर पुछताछ किेया गया जिसने अपने सीम को वह अपने साला टिकेश्वर रात्रे को देना बताने पर दोनो से पुछताछ की गई तो उक्त कृत्य को करना स्वीकार किया गया ।जिस पर सुहेला पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन व सिम को जप्त किया तथा घटना में शामिल बासीन निवासी अरोपी टिकेश्वर रात्रे , साधराम घृतलहरे तथा मुड़पार निवासी आरोपी युगल किशोर मानिकपुरी के खिलाफ आई टी एक्ट व पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया उक्त कार्यवाही में सुहेला थाना प्रभारी नकुल सिह ठाकुर ,सहायक उपनिरीक्षक पवन कुमार सिन्हा , प्रधान आरक्षक, संजय सोनी ,दिलीप टोप्पो आरक्षक विनोद वर्मा , विवेक मिश्रा का विशेष योगदान रहा।