शासकीय प्राथमिक शाला भाठापारा कोपरा में शाला प्रवेशोत्सव जनपद उपाध्यक्ष द्वारा मुंह मीठा कराकर किया - state-news.in
ad inner footer

शासकीय प्राथमिक शाला भाठापारा कोपरा में शाला प्रवेशोत्सव जनपद उपाध्यक्ष द्वारा मुंह मीठा कराकर किया

 

आप सब को विदित हो कि शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के अंतर्गत बच्चो के शिक्षा व स्वास्थ्य पर विशेष जोर दिया जा रहा है।इसी कड़ी में आज शिक्षा सत्र 2023-24 के प्रथम दिवस में शासकीय प्राथमिक शाला भाठापारा कोपरा में धूमधाम से मनाया गया ।शाला प्रवेशोत्सव का प्राम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा.योगेश साहू जी(उपाध्यक्ष जनपद पंचायत फिंगेश्वर व अध्यक्ष विकास खंड शिक्षा समिति फिंगेश्वर) ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर गुलाल,पुष्प माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया।मा.साहू जी व शाला विकास समिति के सदस्यों ने नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का स्वागत., गुलाल लगाकर व मुंह मीठा कराकर किया गया। तत्पश्चात अतिथियों के द्वारा बच्चो को गणवेश व पाठ्यपुस्तक वितरण किया गया ।पुस्तक व गणवेश पाकर बच्चो के चेहरों पर मीठी मुस्कान झलक रहे थे। मुख्य अतिथि महोदय के द्वारा बच्चो को आर्शीवचन के रूप में उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बच्चो को मिलने वाले निःशुल्क पाठ्यपुस्तक,गणवेश,सरस्वती सायकल योजना ,मध्यान्ह भोजन व प्रतिभावान छात्रवृत्ति योजना ,गरीब बच्चों के लिए अंग्रेजी माध्यम विद्यालय (स्वामी आत्मानंद) के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया।।साथ ही उपस्थित समस्त पालको व समिति के सदस्यों को बच्चो की शिक्षा व विद्यालय को यथासंभव सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया। संकुल समन्वयक श्री अनिल सिन्हा ने बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।अंत मे प्रथान पाठक श्री तांडे सर जी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों व समिति के सदस्यों का आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की। इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री चुम्मन लाल ध्रुव सदस्य -हीरालाल साहू, वंदना तारक, हेमलाल साहू सूरज तारक, कुंजलाल यादव, तारनी साहू,मीना साहू,छबिला साहू , पूरन साहू गणमान्य नागरिक गण समस्त शिक्षक -शिक्षिकाएं व पालक गण उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads