हिरमी में नशा मुक्ति अभियान के तहत की गई जागरूता शिविर का आयोजन बडी संख्या में ग्रामीणो ने शिविर में भाग लिया - state-news.in
ad inner footer

हिरमी में नशा मुक्ति अभियान के तहत की गई जागरूता शिविर का आयोजन बडी संख्या में ग्रामीणो ने शिविर में भाग लिया

हिरमी में नशा मुक्ति अभियान के तहत की गई जागरूता शिविर का आयोजन बडी संख्या में ग्रामीणो ने शिविर में भाग लिया

 समाज  को नशा मुक्त करने के उद्वेश्य से पुलिस मुख्यालय रायपुर के आदेशानुसार जिला बल बलौदाबाजार भाटापारा पुलिस की ओर से नशा मुक्त पखवाडा अभियान की शुरू किया गया है वरिष्ट पुलिस अधीक्षक दीपक झा  के निर्देशन में आज उक्त अभियान के तहत थाना सुहेला अंतर्गत ग्राम हिरमी में  नोडल अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुभाष दास ने आमजनो को आमंत्रित कर नशा से हो रहे दुष्प्रभाव को बताया और नशे जैसी को सामाजिक बुराई से दुर रहने प्रेरित किया गया साथ ही समाज में नशा जैसे कार्यो एवं परंपरा को बदलकर नशा मुक्त रहने के फायदे के संबंध में वृस्तृत जानकारी देते बताया कि नशा शरीर पर बहुत ही गलत और मस्तिष्क पर बहुत ही बुरा प्रभाव डालता है जिससे लोगो को नशे की लत लग जाती है नशे की लत लगना आसान है और छोडना कठिन कार्य है इसलिए पुलिस विभाग के तरफ से नशे की मुक्ति का अभियान लगातार जारी है चुंकि यह एक सामाजिक बुराई है इसे जनजागरूता से ही दुर किया जा सकता है अत: सभी लोग इसमें पुलिस का सहयोग करने की अपील करते नशे के कारण हो रहे एक्सीडेट , घर में कलह , गरीबी एवं सामाजिक विघटन , गंभीर बीमारी  एवं समाज में निरादर की भावना से लोग देखते है बताये इसलिए नशे से दुर रहने की अपील करते सभी लोग पुलिस का सहयोग कर इस अभियान को सफल बनाने की अपील की  ताकि आने वाला समाज नशा मुक्त रहे और हमारा गांव नशा मुक्ती की ओर बढे  कार्यक्रम में ग्राम हिरमी के लोगो ने बढचढ कर हिस्सा लिया कार्यक्रम में निरीक्षक नकुल सिह ठाकुर थाना प्रभारी सुहेला  सहायक उपनिरीक्षक माधो प्रसाद साहु, सरपंच ग्राम पंचायत हिरमी मनसुख लाल जायसवाल  एवं पंचगण माखन लाल साहु , मनहरण साहु  ,विष्णु  नेताम ,संतोष फेकर , एवं वरिष्ठ गणमान नागरिक सम्मिलत रहे कार्यक्रम का संचालन तामेश्वर जायसवाल  एवं रमेश कुमार बंजारे  के द्वारा किया गया ।

   .

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads