नई शुरुआत, नई पहल,जन्मोत्सव में 17 रक्तवीरो ने किया रक्तदान - state-news.in
ad inner footer

नई शुरुआत, नई पहल,जन्मोत्सव में 17 रक्तवीरो ने किया रक्तदान

गरियाबंद :- गरियाबंद जिले के छुरा विकासखंड क्षेत्र के एक छोटे से गांव पंक्तियां का रहने वाला कपिल ध्रुव ने एक नई शुरुवात किया है जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है, इन्होंने प्रथम पुत्र रत्न की प्राप्ति पर जन्मोत्सव का कार्यक्रम रखा जिसमें मानव सेवा ही प्रभु सेवा है को उद्देश्य बनाकर जिला अस्पताल में भर्ती  मरीजों को ब्लड संबंधित आवश्यकता को पूर्ति करने के सोच रख जन्मोत्सव के कार्यक्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें गांव के युवा साथियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया इस जन्मोत्सव को यादगार बनाते हुए आयोजक कपिल ध्रुव एवं 17 साथियों ने रक्तदान कर मिसाल पेश किया है। ध्रुव परिवार द्वारा जन्मोत्सव में रक्तदान शिविर कर जन मानस को संदेश देने का प्रयाश सफल रहा है क्योंकि जिस प्रकार युवा साथी रक्तदान करने स्वयं से शिविर में पहुचकर रक्तदान किया और 17 युवाओ ने जिस प्रकार रक्तदान करने आगे आया सरहनीय है।


समाजसेवी भीम निषाद ने बताया कि जैसे ही ब्लड बैंक की टीम जन्मोत्सव कार्यक्रम के ब्लड डोनेशन स्थल में पहुंचा डोनट करने युवा साथियो का लाइन लग गया और 17 लोगो ने रक्तदान किया जिसमें ग्राम पंक्तिया के भूपेंद्र साहू ने सबसे पहले रक्तदान कर शिविर में रक्तदान का शुरुवात किया अंतिम में कपिल ध्रुव ने रक्तदान किया और बताया कि मेरे बेटे के जन्मोत्सव में रक्तदान करना मेरे लिए गौरव की बात है और भविष्य में ऐसे आयोजन करता रहूंगा मैं आज खुशनसीब महसूस कर रहा हु की मेरे साथ मेरे गांव के युवा साथियों ने रक्तदान किया जो हमारे आसपास व जिले के जरूरतमंद लोगों को जिला अस्पताल गरियाबंद में निशुल्क दिया जाएगा और मेरा खून किसी का काम आयेगा। रक्तदाता करने वाले युवा साथी कपिल ध्रुव, भूपेंद्र ध्रुव, सौरभ ध्रुव, दिनेश ध्रुव, घनश्याम ध्रुव, देवराज ध्रुव, कीर्तन ध्रुव, विनोद विश्वकर्मा, मिश्रीलाल गढ़िया, टिकेश्वर ध्रुव, सोमनाथ ध्रुव, डोमेश्वर साहू, गजेंद्र साहू, विकास ध्रुव, भूपेंद्र ध्रुव, रेखचंद सिन्हा, विनोद ध्रुव ने रक्तदान किया

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads