साहू समाज को गैर समाजिक व्यक्ति द्वारा विवादित टीका - टिप्पणी करने के खिलाफ युवा प्रकोष्ठ नें थाना में दर्ज़ कराया केस - state-news.in
ad inner footer

साहू समाज को गैर समाजिक व्यक्ति द्वारा विवादित टीका - टिप्पणी करने के खिलाफ युवा प्रकोष्ठ नें थाना में दर्ज़ कराया केस

 


रायपुर - छत्तीसगढ़ प्रदेश में  पिछड़ा वर्ग समुदाय का सबसे बड़ा और संगठित समाज साहू समाज है। ऐसे में साहू समाज को आदर्शो और कार्यप्रणालियों के लिए पूरे प्रदेश में जाना जाता है।

पिछले कुछ दिनों पहले एक गैर सामाजिक व्यक्ति जितेंद्र देवनानी सिंधी द्वारा साहू समाज के ऑफिसियल वैवाहिक व्हाट्सप्प ग्रुप Sahu वैवाहिक ग्रुप CG में  जुड़कर समाज के लड़कियों का मोबाइल नंबर निकालकर उनसे बातचीत करते रहे। जिसकी जानकारी मिलते ही ग्रुप के अन्य सदस्यों द्वारा उक्त व्यक्ति को कॉल क़र ग्रुप से बाहर होने को कहाँ गया। जिस पर उक्त व्यक्ति नें साहू समाज़ के लिए विवादित टीका टिप्पणी करते हुए कहा कि - तुम लोग साहू हो तो ज़्यादा होशियार बनते हो क्या? तुम लोग हमसे नींच जात के हो, ठीक है , इस प्रकार की जातिगत टीका टिप्पणी निंदनीय है।

इस विवादित टीका टिप्पणी को लेकर समाज के युवा आगे आ गए है और साहू समाज़ युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू जी रायपुर संभाग अध्यक्ष भाई प्रफुल्ल साहू व अन्य पदाधिकारियों नें मिलकर उक्त व्यक्ति के खिलाफ राजधानी रायपुर के सिविल लाईन थाना में एफ.आई. आर. दर्ज़ कर व्यक्ति के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही करते हुए कठोर से कठोर सजा दिलाने की मांग की है। ताकि भविष्य में अन्य किसी भी व्यक्ति द्वारा समाज़ के लिए इस प्रकार का विवादित और अभद्रतापूर्ण टीका टिप्पणी न किया जा सके। ज्ञापन देने मे मुख्य रूप से प्रदेश पदाधिकारीगण रायपुर संभाग पदाधिकारीगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads