राजिम विधानसभा युवा कांग्रेस ने किया मोर गौठान मोर अभियान पखवाडा का आगाज
पूरे प्रदेश में एक ओर जहाँ भाजपा 'चलबो गौठान-खोलबो पोल' अभियान के तहत गौठानो में जा रही है। इसी के जवाब में अब कांग्रेस भी 'मेरा गौठान-मेरा अभिमान' के तहत राजिम विधयाक अमितेश शुक्ल के मार्गदर्शन एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार फिंगेश्वर विकासखंड ग्राम पंचायत सुरसाबाधा गौठानो में जाकर निरीक्षण व गौठान में कार्य व वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने वाली स्व सहायता समूह की दीदियों को सम्मान किया गया उसके पश्चात युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू ने गौठान में गोबर खरीदी के संबंध में गौठान समिति के सदस्यों से जानकारी प्राप्त की गौठान समिति के सदस्यों दीदी ने बताया कि वर्तमान समय में लगातार गोबर से वर्मी खाद का निर्माण किया जा रहा है,जिन कार्यों से महिलाओं द्वारा अपने खाली समय के उपयोग के साथ साथ उन्हें स्वावलंबन भी मिला है और बढ़िया आमदनी भी हो रही है, उन्होंने अभी तक कुल 2648 कुंटल गोबर खरीदी , वर्मी कंपोस्ट उत्पादन 574 कुंटल व सुपर कंपोस्ट उत्पादन 42 कुंटल तक किया जा चुका है जिसमें 472 कुंटल 472500 रूपये विक्रय व 102 कुंटल वर्मी कंपोस्ट विक्रय शेष है वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण करके बढ़िया आमदनी की है और वे छत्तीसगढ़ सरकार की इस योजना से बेहद खुश है।युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष योगेश साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार की इस योजना का ग्रामीण महिलाओं के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन आया है जिससे उन्हें आमदनी का एक जरिया तो मिला ही है साथ ही उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि हुई है। कार्यकर्ता नेता भूपेश बघेल जी की छत्तीसगढ़िया वाद काम करने में छत्तीसगढ़िया रीति रिवाज परंपरा के साथ-साथ यहाँ के लोगो को निरंतर आगे बढ़ने के लिए काम कर रहे है जो इनको रास नहीं आ रहा है
नंदकुमार वर्मा गौठान अध्यक्ष श्रीमति कौशल्या सरपंच श्री आनंदराम वर्मा अध्यक्ष कृषि सेवा सहकारी समिति कोपरा श्री नोहरराम वर्मा पंच श्रीमति नर्मदा वर्मा कोषाध्यक्ष कामधेनु साहू श्रीमति चेमिन साहू श्रीमति अंजू साहू श्री बिसेलाल देवांगन गौठान समिति सदस्य श्री हेमलाल साहू सोहेंद्र वर्मा, एवम राजिम विधानसभा के डिगेश्वर पटेल ओमेंद्र नाग संतु साहू गुलशन यादव वेदप्रकाश साहू दद्दू ठाकुर आकाश यादव अजय पटेल चोवाराम साहू जागेश्वर साहू हरिशंकर साहू हीरामन साहू रूपनारायण साहू उक्त अवसर पर आदि व्यक्ति उपस्थित रहे