अर्जुनीराज के नवनिर्वाचित राजप्रधान व प्रतिनिधि मंडल ने सीएम भूपेश बघेल से की मुलाकात।
Saturday, April 22, 2023
Edit
प्रशांत वर्मा भाटापारा....बता दे मनवा कूर्मि क्षत्रिय समाज अर्जुनीराज नगर इकाई भाठापारा अध्यक्ष व मंडी सदस्य दीपक टिकरिहा ने आज 22 अप्रैल को जानकारी देते हुए बताया कि अर्जुनीराज के नवनिर्वाचित राजप्रधान हरिराम वर्मा के साथ प्रतिनिधि मंडल ने सीएम हाउस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर अर्जुनी में समाज को दिए गए जमीन के विषय मे चर्चा की तथा दीपक टिकरीहा ने भाठापारा छात्रावास में निर्माणधीन भवन की जानकारी दी तथा अहाता निर्माण, बोर खनन व पेवर ब्लाक की मांग की वही सीएम को भाठापारा मंडी क्षेत्र के किसानों के हितों में कराए जा रहे किसान कुटीर व खाद भवन की स्वीकृति पर आभार भी व्यक्त किया ।
Previous article
Next article