गरियाबंद में धूमधाम से मनाया गया ईद-उल-फितर का त्योहार,नपा अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने प्रदेश के तरक्की ओर खुशहाली के लिए मांगी दुआ
गरियाबंद - शनिवार को मुस्लिम समाज द्वारा ईद-उल-फितर का त्यौहार धूम धाम से मनाया गया। स्थानीय मस्जिद और ईदगाह में नमाज पढ़ने के बाद समाज के लोगो ने एक दूसरे को गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी। इसके साथ ही सभी ने प्रदेश और देश के अमन चैन शांति और तरक्की की दुआ भी मांगी। ज्ञात हो की रमजान महीने के अंतिम दिन 21अप्रैल को शाम को चांद दिखा। इसके बाद से ही समाज ने ईद की खुशी मनाना शुरू कर दिया था।
इसके पहले ईद को लेकर मुस्लिम समाज में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही समाज के लोग विशेषकर बच्चे और युवा नए आभूषण में नजर आए। सुबह 5ः30 बजे मस्जिद में सभी ने एक साथ फर्जर की नमाज अता की। इसके बाद 9ः30 बजे सभी ईदगाह में ईद की नमाज के हुए एकजुट हुए। यहां इमाम साहब द्वारा ईद-उल-फितर की नमाज पढ़ाई गई। इसके साथ ही प्रदेश और देश के तरक्की, खुशहाली और अमन शांति की दुआ मांगी गई। नमाज के बाद मुस्लिम भाईयो ने एक दूसरे के को गले मिलकर ईद की बधाई दी। इस दौरान बच्चे, बड़े, बुजुर्ग, युवा सभी एक दूसरे को बधाई देते हुए नजर आए। नमाज के बाद कब्रिस्तान में फातिया पढ़ा गया। जिसके बाद पूरे दिन रिश्तेदारो और एक दूसरे के घर आना जाना मिलना और बधाई देने का सिलसिला चलता रहा है।
इस अवसर पर नपा अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने जिले एवं प्रदेशवासियो को ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं दीं। उन्होने जिले और प्रदेश के खुशियाली और तरक्की के लिए दुआ मांगते हुए कहा कि यह शुभ अवसर देश में एकजुटता और भाईचारे की भावना को बढ़ाता रहे। सभी भाइयों-बहनों को ईद मुबारक।
ईद के अवसर पर प्रमुख रूप से अब्दुल गफ्फार मेमन, अलारख मेमन, शाबिर मुर्तजा, रज्जु भाई मेमन, सत्तार भाई मेमन, युनुस वारसी, मों इस्माइल मेमन, गफ्फार ढेबर, फारूख भाई मेमन, डॉक्टर फिरोज मेमन, डॉ यूसुफ मेमन, वाहिद मेमन, इकबाल हिंगोरा, याकूब मेमन, आसिफ मेमन, इकबाल मेमन, कयूम खान,
जुली मेमन, मुश्तफा मेमन, फारूख हिंगोरा, हुसैन हिंगोरा, आबिद ढेबर, सन्नी मेमन, अमीन मेमन, रिजवान मेमन, फरहाज मेमन, अल्ताफ मेमन, ताहिर खान, शाहिद मेमन, सफीक खान, अय्युब मेमन, इस्माइल मेमन, जावेद मेमन, वाहिद मेमन, जुली मेमन, युनुस मेमन, हमीद खान, नसीम वारसी, फारूख चौधरी, युसुफ मेमन, आसिफ मेमन, अय्युब हिंगोरा, फिरोज वारसी, फिरोज मेमन, जुबेर मेमन, गुलाम मेमन, जाकिर रिजवी, अफरोज मेमन, इमरान मेमन, सोहेल मेमन, इरफान वारसी, अब्दुला मेमन, रिजवान मेमन, सुफियान मेमन, फैजान मेमन, अशफाक मेमन, साबिर मेमन, अशरफ मेमन, आमीन मेमन, फहद मुर्तजा, अनवर मेमन, अल्लु मेमन, सोनू मेमन, आबिद मेमन, साजिद मेमन, आसिफ कुरैशी, जुबैर खान, शोएब मेमन, अफताफ हिंगोरा, हासम खान, नादिर कुरैशी, मो सफीक खान, नासिर खान, साबिर मेमन, सलीम मेमन सहित बडी संख्या में समाज के लोग शामिल थे।
नगर पालिका परिवार ने वितरित किया शरबत और मिठाईयां
ईद के अवसर पर नगर पालिका परिवार ने ईदगाह में नमाज पढ़ने आए समाज के लोगो को शीतल शरबत और मिठाईयां बांटी। सभी ने शीतल शरबत का लुफ्त उठाया। इस दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, अश्वनी वर्मा, अजय ध्रुव, सोनू गुप्ता, रेखा ध्रुव सही पूरी टीम उपस्थित रही।
पुलिस रही सजग
ईंद के त्यौहार को लेकर पुलिस भी सजग नजर आई। मस्जिद, ईदगाह सहित प्रमुख चौक चौराहो में पुलिस के जवान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुश्तैद रहे। एसडीओपी पुष्पेन्द्र नायक, सीटी कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मिश्रा सहित पुलिस विभाग के जवान चाक चौबंध सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सड़को पर नजर आए
----------------------------------------------------------------------------