छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी डॉ पलक वर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा अपने आप एक दिवसीय प्रवास पर गरियाबंद पहुँचे थे।
छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी डॉ पलक वर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा अपने आप एक दिवसीय प्रवास पर गरियाबंद पहुँचे थे। जहाँ राजिम पहुँचते ही राजिम विधानसभा के युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रभारी एवं अध्यक्ष का श्यामाचरण शुक्ला चौक में विधानसभा अध्यक्ष योगेश साहू के नेतृत्व में आतिशबाज कर और पुष्प माला से स्वागत किया । स्वागत उपरांत अतिथियों ने स्व श्यामशरण शुक्ल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। युवा कार्यकर्ताओं ने प्रभारी को बताया की स्व श्यामशरण शुक्ला अविभाजित मध्य प्रदेश के 3 बार मुख्यमंत्री रहे है, उन्होंने पूरे प्रदेश में सिंचाई सुविधाओं का जाल बिछाया है। उन्हें इसलिए छतीसगढ़ के भागीरथी के रूप में भी जाना जाता है। वर्तमान में राजिम विधानसभा में उनके पुत्र श्री अमितेश शुक्ल जी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे है और पूरे छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक वोट से विजयी हुए है।
प्रदेश प्रभारी डॉ पलक वर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने युवाओ आने वाले विधानसभा के लिए अभी से जुट जाने के लिए कहते हुए कहा की इस बार पुनः आप सभी युवा कांग्रेसी रिकॉर्ड को क़ायम रखने के लिए मेहनत करे। गरियाबंद से वापसी में राजीव लोचन भगवान वाह श्री राम लला की विशाल मूर्ति का दर्शन किया
स्वागत करने वालो में प्रदेश सचिव विधानसभा प्रभारी अमित सिन्हा, ज़िलाध्यक्ष गौरव मिश्रा, राजिम विधानसभा अध्यक्ष योगेश साहू, पद्मा दुबे, दुर्गा सोनी, रामानंद साहू, भूपेंद्र पटेल डिगेश्वर पटेल , विश्वजीत ठाकुर, अलंकार सिन्हा,मिथलेश पटेल, मानस साहू, जित्तू सोनकर,योगेश पटेल,आकाश यादव,खूबचंद सोनकर, देवराज साहू, केशव निषाद, विकास देवांगन , विक्की निषाद, डोमन विस्कर्मा मोनू साहू अंसुल ठाकुर आयुष साहू अलंकार सिन्हा