मनवा कूर्मि समाज अर्जुनीराज राजप्रधान पद हेतु मतदान जारी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे समाजिक जन। - state-news.in
ad inner footer

मनवा कूर्मि समाज अर्जुनीराज राजप्रधान पद हेतु मतदान जारी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे समाजिक जन।

 



प्रशांत वर्मा-भाटापारा-मनवा कूर्मि समाज अर्जुनीराज राजप्रधान पद हेतु मतदान जारी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे समाजिक जन।

बता दे आज 2 अप्रैल को छत्तीसगढ़ मनवा कूर्मि समाज अर्जुनीराज के राज प्रधान पद का चुनाव निर्वाचन प्रकिया से की जा रही है ।अर्जुनीराज अन्तर्गत 90 गाव एव 3 नगर के लगभग 18700 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग का राजप्रधान चुनेंगे ।आज चुनाव प्रक्रिया सुबह आठ बजे कूर्मि भवन भाटापारा में प्रारंभ की गई जिसमें समाजिक जनो ने जागरूक मतदाता का परिचय देते हुए बड़ी संख्या में मतदान करने पहुच रहे है ।उक्त चुनाव में प्रत्यासी के तौर पर गोपाल वर्मा,हरिराम वर्मा व सुरेश वर्मा मैदान में है जिनके भाग्य का फैसला शाम 6 बजे तय होगा कि अर्जुनीराज का अगला राजप्रधान कौन होगा ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads