भगवान आदिनाथ जन्मकल्याणक महोत्सव का हुवा आयोजन ,नगर गौरव सम्मान से नवाजे गए डॉ विक्रम आडिल।
Thursday, March 16, 2023
Edit
भगवान आदिनाथ जन्मकल्याणक महोत्सव का हुवा आयोजन ,नगर गौरव सम्मान से नवाजे गए डॉ विक्रम आडिल।
बता दे आज 16 मार्च को श्री 1008 आदिनाथ पंच बाल्याती नवग्रह दिगम्बर जैन मंदिर भाटापारा द्वारा भगवान आदिनाथ जन्म कल्याणक महोतष्व का आयोजन किया गया जिसमें भगवान की शोभायात्रा रथ नगर में भृमण किया गया जहां रामसप्ताह चौक में नगर साहू समाज के द्वारा स्वागत भी किया गया वही शोभायात्रा समापन पश्चयत मंगलभवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नगर के प्रतिष्टित डॉक्टर विक्रम आडिल को चिकित्सा के क्षेत्र के साथ सामाजिक सरोकार में बेहतर भूमिका निभाने पर नगर गौरव सम्मान से नवाजा गया ।
Previous article
Next article