आईएसबीएम विवि में नयी शिक्षा नीति पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन - state-news.in
ad inner footer

आईएसबीएम विवि में नयी शिक्षा नीति पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन

 


छुरा - आईएसबीएम विश्वविद्यालय नवापारा (कोसमी) छुरा, गरियाबंद छत्तीसगढ़ में कला एवं मानविकी संकाय द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 28 मार्च, मंगलवार को किया जा रहा है। सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के अलावा देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के सैकड़ों प्राध्यापक, शोधार्थी एवं छात्र -छात्राओं द्वारा शोध पत्रों का वाचन किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में प्रतिभागी आफलाइन तथा आनलाइन दोनों माध्यमों से जुड़ा सकते हैं। सम्मेलन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर विस्तार से चर्चा होगी।  अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का विषय है - नयी शिक्षा नीति 2020:  उच्च शिक्षा के लिए चुनौती एवं अवसर । उक्त अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में प्रमुख रूप से प्रो. रियो तांका हांसी अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ जापान, प्रो. इरिना एल पेरवोवा एस बी पी स्टेट यूनिवर्सिटी रुस तथा डॉ. स्वाति चक्रवर्ती शिक्षाविद् कनाडा से जुड़ेंगी। साथ ही डा. एस एस तिवारी, डॉ. एस एस दिवान, डॉ. सीमा अग्रवाल, चंद्रशेखर श्रीवास, श्रीदेवी परिंदा, सोनल खंडेलवाल, डॉ उमेश गुप्ता, केशर लता साहू, दुर्गा चंद्राकर, जुगल किशोर तिवारी, अविनाश कुमार, डॉ गोपाल सिंह, डॉ पदमा सोमनाथ, डॉ सुनिता दुबे, खोमेश साहू तथा अंजू कुमारी दिवाकर द्वारा शोध पत्रों का वाचन किया जाएगा। इस सम्मेलन में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति, कुलपति, कुलसचिव एवं संयुक्त कुलसचिव तथा अकादमिक अधिष्ठाता भी अपने विचार व्यक्त करेंगे। अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के समन्वयक डॉ भूपेंद्र कुमार साहू, संयोजक डॉ. गरिमा दिवान,सह संयोजक डॉ.संदीप साहू, आयोजक सचिव डॉ. डायमंड साहू तथा आयोजन समिति के सदस्य प्रीतम साहू, अश्विनी साहू एवं मुकुल ठाकुर है।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads