भारत-तिब्बत सहयोग मंच के युवा विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए गए अजय रोहरा - state-news.in
ad inner footer

भारत-तिब्बत सहयोग मंच के युवा विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए गए अजय रोहरा

 


गरियाबंद। भारत-तिब्बत सहयोग मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रशेखर साहू की अनुशंसा एवं राष्ट्रीय महामंत्री अरपीत मुदगल के निर्देश पर अजय रोहरा को भारत-तिब्बत सहयोग मंच के युवा विभाग का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए गए हैं।

बताया गया कि तिब्बत की आजादी भारत की सुरक्षा के उद्देश्य व तिब्बती शरणार्थी के सहयोग के लिए भारत-तिब्बत सहयोग मंच का गठन किया गया है। बौद्ध गुरु दलाई लामा और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पूर्व सरसंघ चालक सुदर्शन के आशीर्वाद, इंद्रेश कुमार के मार्गदर्शन तथा डॉ कुलदीप चंद अग्निहोत्री के संरक्षण में बनाया गया यह मंच तिब्बती समाज की आवाज बना हुआ है। उनके आंदोलन को काफी हद तक विश्व पटल पर लाने में सफल रहा है।

तिब्बत को आजाद कराने की बात हो या कैलाश मानसरोवर की मुक्ति की बात को भारत-तिब्बत सहयोग मंच ने हर स्तर पर प्रमुखता से उठाया है।

अजय रोहरा को भारत-तिब्बत सहयोग मंच के युवा विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर अनिल चन्द्राकर, आशीष शर्मा, मुरलीधर सिन्हा, गफ्फू मेमन, प्रकाश रोहरा, सुरेंद्र सोनटेके, जीवन एस साहू, राधेश्याम सोनवानी, सागर मयानी, धनन्जय नेताम, फ़ारुख चौधरी, शेषनारायण गजभिए, वंशगोपाल सिन्हा, रितेश यादव, धनराज विश्वकर्मा, आनन्द ठाकुर, सेवक निषाद, विनोद नेताम, लोकेश सिन्हा, गब्बू सिन्हा सहित शुभचिंतकों ने बधाई दी है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads