2023 भूपेश बघेल का बजट गंगाजल के अपमान का बजट है , 14 मार्च को होगा विधानसभा घेराव:- दिनेश शर्मा - state-news.in
ad inner footer

2023 भूपेश बघेल का बजट गंगाजल के अपमान का बजट है , 14 मार्च को होगा विधानसभा घेराव:- दिनेश शर्मा

 



भूपेश बघेल ने पंचवर्षीय कार्यकाल के अंतिम वर्ष का जो बजट रखा है वह गंगाजल का अपमान करने वाला बजट है ।2018 में भूपेश बघेल और कांग्रेस पार्टी एक हाथ में गंगाजल और एक हाथ में चुनावी घोषणा पत्र जिसमें 36 बिंदु थे उसने वादा किया गया था दैनिक वेतन भोगी संविदा अनियमित कर्मचारियों की नियमितीकरण करेंगे, किसी कर्मचारी की छ्टनी नहीं होगी, ठेका प्रथा बंद किया जाएगा ।छत्तीसगढ़ में शराबबंदी की जावेगी बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता ₹ 2500 प्रतिमाह दिया जाएगा ।शहरी क्षेत्रों में बेघर लोगों को मकान और ग्रामीण क्षेत्रों में कब्जा धारी ग्रामीणों को आवासीय पट्टा वितरित किया जावेगा, वृद्धा पेंशन 1000 दिया जाएगा 200 फूड पार्क स्थापित किए जाएंगे ,महिला स्व सहायता समूह की ऋण माफी होगी ,निवेशक अभिकर्ताओं का पैसा वापस किया जावेगा, नई राजधानी के किसानों के साथ न्याय होगा ।

,दिव्यांगों को सम्मान पंचायतों में प्रतिनिधित्व, पुलिस परिवार को सम्मान कल्याण कोष की स्थापना, लोकपाल बिल व गजराज योजना जैसे 36 वादे छत्तीसगढ़ की जनता से किया गया था जिसमें भूपेश बघेल पूरी तरह फेल हो चुके हैं। और भूपेश बघेल ने जीरो बजट का जो चुनावी घोषणा पत्र का वायदा को भी पूरा नहीं किया है जिसमें प्लेसमेंट समाप्ति जैसे विषय हैं ।


 भूपेश बघेल की नीयत में ही खोट है उनके अधिकारी लगातार भ्रष्टाचार में लिप्त हैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निजी सचिव सौम्या चौरसिया ईडी के गिरफ्त में हैं और आज जेल में हैं कांग्रेस के मंत्री और नेताओं के घर में सीबीआई और ईडी का छापा पड़ रहा है स्पष्ट है की भूपेश बघेल की सरकार भ्रष्टाचार में पूरी तरह लिप्त है ।अतः हम 14 मार्च को विधानसभा घेराव करेंगे छत्तीसगढ़ की आम जनता को हम आव्हान करते हैं छत्तीसगढ़ महतारी के लिए सभी आगे आए और ऐसी धोखा देने वाली सरकार वादाखिलाफी करने वाली सरकार गंगाजल का अपमान करने वाली सरकार भ्रष्टाचारी सरकार को मुंहतोड़ जवाब दें । यह विधानसभा घेराव अनियमित कर्मचारियों का आम जनता का और छत्तीसगढ़ महतारी के लाज बचाने के लिए  है ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads