साहू समाज राजिम भक्तिन्न माता द्वारा राजिम मेला में विशाल भोग भंडारा का किया जा रहा है आयोजन...... रोजाना हजारों की संख्या में लोग पहुंचकर कर रहे प्रसादी ग्रहण - state-news.in
ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

साहू समाज राजिम भक्तिन्न माता द्वारा राजिम मेला में विशाल भोग भंडारा का किया जा रहा है आयोजन...... रोजाना हजारों की संख्या में लोग पहुंचकर कर रहे प्रसादी ग्रहण

 


राजिम मांघी पुन्नी मेला में राजिम भक्तिन्न माता समिति नगर साहू संघ राजिम, नवापारा द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है, जहां रोजाना राजिम मेले में आने वाले हजारों श्रद्धालु भोग भंडारे में पहुंचकर प्रसादी ग्रहण कर रहे है, राजिम भक्तिंन माता समिति के सदस्य पूरे तन्मयता के साथ विशाल भंडारे के आयोजन में जुटे हुए है, वहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का भी कहना है, कि महानदी, पैरी, सौंधूर के त्रिवेणी संगम स्थल में जिस तरह से समिति ने भंडारे का आयोजन किया है, वो काबिले तारीफ है, इस आयोजन से दूर दराज से मेले में पहुंचे लोगों को शुद्ध भर पेट भोजन तो उपलब्ध हो ही रहा है, इसके साथ ही वहा बने विशाल पंडाल की छांव में लोग आराम करते भी नजर आए, आज भंडारे में छत्तीसगढ़ दुग्ध महासंघ के अध्यक्ष विपिन साहू, राजिम के पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, साहू समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष भुवनेश्वर साहू, जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू लाला साहू राजिम भक्तिन समिति अध्यक्ष,पहुंचे हुए थे, जिन्होंने अपने हाथों से भंडारे में सेवा देते हुए लोगों को प्रसादी बाटा और राजिम भक्तिन्न माता समिति और नगर साहू संघ द्वारा आयोजित इस भंडारे को सफलता पूर्वक चलाने के लिए राजिम भक्त्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, और उनके समिति सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि इतने बड़े राजिम मेला स्थल में इस विशाल भंडारे का आयोजन कराना राजिम भक्तिन्न माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू और समिति के सदस्य इस पुण्य काम के लिए बधाई के पात्र है। आज इस भंडारे के माध्यम से मेला में दूर दूर से पहुंचे लोगों को भोजन कराना वास्तव में किसी पुण्य कार्य से कम नहीं है। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer