साहू समाज कोपरा परिक्षेत्र के पुनः अध्यक्ष निर्वाचित हुए कमलेश साहू कोपरा- - state-news.in
ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

साहू समाज कोपरा परिक्षेत्र के पुनः अध्यक्ष निर्वाचित हुए कमलेश साहू कोपरा-


 परिक्षेत्र साहू समाज का चुनाव सोमवार को शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ। जिसमे अध्यक्ष पद के लिए कमलेश साहू एवं डॉ टूमन साहू,परदेशी साहू,लखन साहू चार प्रत्याशी थे।उपाध्यक्ष पद के लिए पूरण साहू,आनन्द साहू,मोहन साह और महिला उपाध्यक्ष के लिए हीरामणि साहू एवं नन्दनी साहू ने नामांकन दाखिल किया था। जिसके परिणाम स्वरूप अध्यक्ष पद के लिए कमलेश साहू निवासी ग्राम कोपरा,उपाध्यक्ष के लिए पूरण साहू निवासी ग्राम  लोहरसी,महिला उपाध्यक्ष के लिए हीरामणि साहू निवासी ग्राम जेन्जरा नवनिर्वाचित हुए।इस चुनाव में 14 गांव के साहू समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।चुनाव को सम्पन्न कराने के तहसील साहू संघ से मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रूप में तहसील अध्यक्ष रामजी साहू एव सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में घनश्याम साहू,पवन साहू,पर्यवेक्षक कुंजन लाल साहू पहुँचे हुए थे।इस मौके पर तहसील साहू संघ के अध्यक्ष कहा कि साहू समाज मे समन्वय के साथ आज आप लोगो मुखिया चुना गया है।हार जीत से आगे बढ़कर समाज हित में अपनी ऊर्जा का उपयोग करें और एक संगठित साहू समाज का निर्माण करें।इस अवसर पर 14 गांवों के कुल 43 मतदाताओं ने मतदान किया।कमलेश साहू 3 वोट से विजयी हुए।इस अवसर बधाई देने वाले में राजिम भक्तिन मन्दिर समिति संरक्षक डॉ रामकुमार साहू,युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष चंदन साहू,मीडिया प्रभारी थनेश्वर साहू,डॉ भरत साहू,रूपनारायण साहू,डॉ माणिक साहू,मदन साहू,दुर्वासा साहू, साहू,वीरेंद्र साहू,जीवन साहू,लाला साहू,खेलू साहू,प्रताप साहू,रमेंद्र साहू,भारती साहू,रेखा साहू,वत्सलता साहू,रमेश्वरी साहू सहित भारी संख्या में साहू समाज के लोग उपस्थित थे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer