महाशिवरात्रि मे गौरीशंकर मंदिर गरियाबंद में अपार भीड़ उमड़ पड़ी शिवरात्रि के पूजन के पश्चात मंदिर समिति की ओर से प्रसाद के रूप में भभूति एवं रुद्राक्ष का वितरण किया गया रुद्राक्ष प्राप्त करने वालो की अत्यधिक भीड़ से बीच बीच मे व्यवधान होने से वितरण को रोक दिया गया था बाद में फिर लाइन लगाकर रुद्राक्ष का वितरण किया गया दोपहर 1 बजे से रात्रि 8 बजे तकलग भग 3000 लोगों ने रुद्राक्ष को प्रसाद के रूप में प्राप्त किया रुद्राक्ष के लिए राजिम कुरुद मैनपुर छुरा पांडुका आदि छेत्र से आये हुए लोगो ने भी प्रसाद के रूप में रुद्राक्ष प्राप्त किया बचे हए लोगो ने सोमवती अमावस्या सोमवार को रुद्राक्ष प्राप्त किया इस अवसर पर मंदिर समिति ने प्रसादी भोग भंडारा का भी आयोजन किया था जो कि देर रात तक चलता रहा इस मंदिर मे भगवान भोलेनाथ शह परिवार गौरीशंकर के रूप मे विराजमान हैं जहाँ शिलिंग नंदी के साथ ही द्वदश जोतिर्लिंग स्थापित है दिनों दिन इस मंदिर कि प्रस्थिठा एवं भीड़ बडती हि जा रही है प्रतिदिन जल चड़नाने के लिए शिवभक्तों का उत्साह देखने के लायक रहता है