कार पिकअप एक्सीडेंट मामला:चक्काजाम,मारपीट,गाली-गलौज...शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले आरोपियों को अर्जुनी पुलिस ने किया गिरफ्तार..... - state-news.in
ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

कार पिकअप एक्सीडेंट मामला:चक्काजाम,मारपीट,गाली-गलौज...शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले आरोपियों को अर्जुनी पुलिस ने किया गिरफ्तार.....

 


धमतरी- दिनांक 29-01-23 रात्रि करीबन 7:00 बजे कन्ट्रोल रूम धमतरी से अर्जुनी पुलिस थाना को सूचना मिली की ग्राम कोलियारी के पास दुर्घटना हो गई है। और गांव वाले मारपीट कर रहे हैं। जिस पर पुलिस बल ग्राम कोलियारी दुर्गा चौक के पास जाकर देखा तो गांव के लोग कार चालक के साथ एक्सीडेन्ट करने की बात को लेकर गांव वालों द्वारा झगड़ा एवं मारपीट कर रहे थे। जहां पर पुलिस बल द्वारा काफी मशक्कत के बाद भी नहीं मनने पर बल प्रयोग कर तत्काल कार एवं पिकअप वाहन चालकों को वहां से बाहर निकाल कर भेजा गया।

घटना के दौरान हाइवे पट्रोलिंग गाड़ी पर करीबन 10-12 की संख्या में एक राय होकर पेट्रोलिंग वाहन को घेरकर अश्लील गंदी गंदी गाली गलौच कर वर्दी का कॉलर को पकड़कर धक्का मुक्की किया गया। तथा इन्हीं लोगों के द्वारा पत्थर से हाइवे पेट्रोलिंग वाहन क्रमांक सीजी 03 8568 के पीछे कांच को मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जिसमे राधेश्याम निषाद, मुकेश ध्रुव नाम के व्यक्ति एवं अन्य लोगों के द्वारा शासकीय कार्य करने के दौरान, अपने कर्तव्य से निवारत कर मारने पीटने की धमकी देकर धक्का मुक्की कर विधिपूर्ण कार्य करने से रोककर शासकीय कार्य में बाधा डाला गया। घटना में शामिल राधेश्याम निषाद, मुकेश ध्रुव,मनोहर लाल साहू,दानीराम यादव,टिकेश्वर साहू एवं अन्य आरोपियों के विरुद्ध थाना अर्जुनी अप.क्र. 54 / 23 धारा 294, 353, 332, 186, 427, 147 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

जिस पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा इस घटना को को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आरोपियों को पकड़कर उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया था। जिस पर थाना प्रभारी अर्जुनी द्वारा त्वरित कार्यवाही कर 05 आरोपियो को पकड़ कर थाना लाया गया। पूछताछ में अपराध सबूत पाये जाने से उपरोक्त आरोपियो को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।प्रकरण में शामिल अन्य आरोपियो की पतासाजी हेतू पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है । 

धमतरी पुलिस द्वारा आम नागरिको से अपील की जाती है कोई भी घटना दुर्घटना होने पर चक्काजाम न करे व पुलिस को तत्काल सूचित करे ।

गिरफ्तार आरोपी-

(1) राधे श्याम निषाद पिता बलिराम निवाद उम्र 36 वर्ष सा. कोलियारी चौक ग्राम कोलियारी।

(2) मुकेश ध्रुव पिता दयालु राम उम्र 30 वर्ष सा. फूल चौक ग्राम परसुली थाना अर्जुनी।

(3) मनोहर लाल साहू पिता अईया लाल साहू उम्र 27 वर्ष सा. स्कुल पारा ग्राम परसुली थाना।

(4) दानीराम यादव पिता जोईथा राम उम्र 29 वर्ष सा. तिरंगा चौक ग्राम कोलियारी थाना अर्जुनी।

(5) टिकेश्वर साहू पिता शत्रुधन साह उम्र 23 वर्ष सा. नाका पारा ग्राम कोलियारी थाना अर्जुनी जिला धमतरी।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer