जब सिविल ड्रेस में दो पुलिसकर्मी सटोरिया को अपने बाईक में बैठाकर ढाबा के चक्कर काटे....कार्रवाई से बचने सटोरिया ने धान बेचकर रखे पैसे देने की चर्चा अब गाँव के गलियों में गूँजने लगी.......पढिए पूरी खबर......! - state-news.in
ad inner footer

जब सिविल ड्रेस में दो पुलिसकर्मी सटोरिया को अपने बाईक में बैठाकर ढाबा के चक्कर काटे....कार्रवाई से बचने सटोरिया ने धान बेचकर रखे पैसे देने की चर्चा अब गाँव के गलियों में गूँजने लगी.......पढिए पूरी खबर......!

धमतरी-  एसपी ने थानेदारों की बैठक लेकर अवैध शराब, जुआ सट्टा, अवैध कारोबार करने वालो पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है...पर इसका कुछ अलग ही किस्से सुनने को मिल रहे है...सूत्र बताते है कि क्राइम  ब्रांच के नाम पर अभी भी ग्रामीणों इलाक़ो में दहशत बरकरार.....दो सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी सटोरिया को पहले अपने बाईक पर बैठाकर ढाबा ले गए....जहाँ पर पुलिस कार्रवाई के नाम पर पहले 10 हजार लिया..उसके बाद 40 हजार भी लेने की चर्चा चल रही है....सटोरिया ने सिविल ड्रेस पुलिसकर्मी से बचने के लिए धान बेचकर रखे 40 हजार रु को भी देना पड़ा.....जो अब गाँव की गलियों में गूँजने लगा है.....।

दरअसल सूत्र बताते है...कि ग्रामीण इलाक़ो में अभी भी क्राइम ब्रांच के नाम पर सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी ग्रामीण इलाक़ो में घूम रहे है..जहाँ पर सटोरियों को डरा धमकाने का आरोप भी लगने लगे है....विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि...धमतरी से 20 किमी दूर रायपुर रोड में कुछ दिन पहले एक गाँव मे दो पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में गाँव पहुँचे....क्राइम ब्रांच का नाम लेते पहले घर से सटोरिया को बिना कुछ बोले अपने बाईक में बैठाकर उसे गाँव से दूर एक ढाबा में ले गया...जहाँ पर पुलिस कार्रवाई का डर बताकर पहले उनके पास रखे 10 हजार रु लिया...उसके बाद और पैसे मांगने लगे कार्रवाई की डर से बचने के लिए सटोरिया ने सिविल ड्रेस पुलिस कर्मी को घर मे धान बेचकर रखे 40 हजार रु को भी देने की चर्चा अब गाँव की गलियों में गूँजने लगी है.....। 

हालांकि क्राइम ब्रांच को भंग हुए सालो बीत गए...मगर क्राइम ब्रांच के नाम पर अभी भी ग्रामीण इलाकों के सटोरियों पर ख़ौफ़ बरकरार है....।

इस पूरे मामले को लेकर धमतरी एसपी से उनका पक्ष लेने का प्रयास किया गया..लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.....।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads