कीचड़- पानी से परेशान सी.सी. रोड निर्माण के लिए ग्रामिणों ने सौंपा SDM मैनपुर को ज्ञापन,बारिश मे रोड बन जाता है तालाब - state-news.in
ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

कीचड़- पानी से परेशान सी.सी. रोड निर्माण के लिए ग्रामिणों ने सौंपा SDM मैनपुर को ज्ञापन,बारिश मे रोड बन जाता है तालाब

 


ग्राम मैनपुर खुर्द शांतिनगर के वार्ड क्रमांक 18,19,20 के ग्रामिणों ने  कीचड़ और पानी से भरे मार्ग से परेशान होकर सी सी रोड निर्माण हेतु SDM मैनपुर को समाजसेवी दिनेश शर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन सौपा है । 

ज्ञात हो कि मैनपुर वार्ड न. 18,19,20 में मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली एक मात्र सड़क है , जो कि हजारों लोगों के प्रति दिन के आवागमन का साधन है । इस मार्ग में पढ़ने वाले  छोटे - छोटे बच्चो के साथ सभी आयुवर्ग के माता बहनो को आवागमन में लगातार असुविधा हो रही है । मुहल्ले वासियों को अन्य गांव के आने जाने वाले राहगीरों तथा मुहल्ला में आये मेहमानों से ताना भी सुनने को मिलता है । जिस कारण से मुहल्ले वासीयों के मन में हीन भावना जागृत हो गई है । पूर्व में श्री शर्मा के द्वारा श्रमदान व चंदा के माध्यम से मार्ग मरम्मत कर आवागमन योग्य बनाया गया था । 

दिनेश शर्मा ने SDM मैनपुर से निवेदन  किया है कि जल्द से जल्द C.C. रोड का निर्माण कार्य किया जावे  हमें भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है बारिश में इस मार्ग पर चलना भी दूभर हो जाता है । जिस पर SDM ने जल्द से जल्द उचित कार्यवाही का आस्वासन दिया है ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer