दिनेश शर्मा के पहल से मैनपुर खुर्द उचित मूल्य की दुकान को मिला स्थायी सेल्समेन। ग्राम वासियों को बड़ी राहत अब पूरे सप्ताह मिलेगा राशन
मैनपुर खुर्द ग्राम पंचायत के अंतर्गत उचित मूल्य की दुकान में आए दिन ग्राम वासियों के बीच राशन खरीदी को लेकर संघर्ष दिखाई दे रहा था जिसका मुख्य कारण मैनपुर खुर्द एक बड़ा ग्राम पंचायत है जिसकी आबादी लगभग 5000 है और उचित मूल्य की दुकान सप्ताह में सिर्फ 3 दिन ही खुल रहा था , जिससे ग्राम वासियों को समय पर एवं सही राशन नहीं मिल पा रहा था ।राशन दुकान के बाहर लंबी लंबी कतारें दिखाई देती थी एवं ग्रामवासी एवं सेल्समैन के बीच वाद विवाद की स्थिति बन रही थी ।
इस विषय को लेकर 1 माह पूर्व ग्राम वासियों के साथ समाजसेवी दिनेश शर्मा ने एसडीएम मैनपुर से मिलकर यह मांग किया था की अब मैनपुर उचित मूल्य दुकान को एक स्थाई सेल्समैन की आवश्यकता है जिसे जल्द से जल्द पूरी की जावे इस पर एसडीएम मैनपुर ने मैनपुर वासियों को आश्वासन दिया था कि जल्द से जल्द इसका निराकरण निकाला जावेगा । 1 माह बीत जाने के बाद भी निराकरण ना निकलते देख श्री शर्मा ने एसडीएम मैनपुर को दूरभाष के माध्यम से पुनः निवेदन किया की मैनपुर उचित मूल्य की दुकान को स्थाई सेल्समैन दी जावे अन्यथा हम धरना करने पर बाध्य होंगे । जिसे गंभीरता से लेते हुए एसडीएम मैनपुर ने तत्काल संबंधित विभाग को आदेश किया जानकारी के अनुसार उचित मूल्य की दुकान मैनपुर को स्थाई सेल्समैन दे दिया गया है ।
जिसके लिए दिनेश शर्मा ने एसडीएम मैनपुर से मिलकर धन्यवाद ज्ञापित किया है ।