हिमाक़त तो देखिए....जमीन दलाल की...सरकारी नहर को पाटकर अवैध प्लॉटिंग का खेल में मस्त... न कानून का डर....और न ही प्रशासन का ख़ौफ़.....!
धमतरी जिले में जमीन के खेल में अब दलाल सारी हदें पार कर रहे है...न उन्हें क़ानून का डर है....और न ही प्रशासन का ख़ौफ़.....हद तो तब हो जाती है,जब जमीन दलाल अब सरकारी नहर को पाटकर उसे रास्ता बनाकर खरीददारों को ज़मीन की कीमतों में इजाफा बताकर मोटी कमाई कर रहे हैं.....फिर भी निगम और नगर निवेश की टीम हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है....मामला जल विहार कालोनी गली नम्बर 3 के आगे करेठा खार की है।
जानकारी के मुताबिक इन दिनों धमतरी शहर से लेकर गाँवो में अवैध प्लॉटिंग का खूब खेल चल रहा है...जमीन दलाल भोले भाले किसानों की जमीन ओने पौने दाम में खरीद लेते हैं...फिर उन्हें प्लाटिंग कर महंगे दामों में बेचकर अधिक मुनाफा कमाते हैं..इसके अलावा खरीददारों को भी बड़े-बड़े सपने दिखाकर उन्हें अपनी जमीन बेच देते हैं...धमतरी के जल विहार कालोनी गली नम्बर 3 से लगे करेठा खार के कुछ ऐसा ही खेल चल रहा है....जहाँ पर गोकुलपुर नयापारा के रहने वाले जमीन दलाल ही हिमाकत तो देखिए....पैसा कमाने की चक्कर मे सरकारी नहर को भी नही बख्शा....नहर को पाटकर उस पर मुरुम डालकर रास्ता बना दिया....इस जमीन दलाल पर प्रशासनिक अधिकारी ऐसा क्या मेहरबान हुआ...कि इतना सब कुछ होने के बाद भी प्रशासनिक नुमाइंदे कार्रवाई....तो छोड़....अपने सरकारी नहर को भी बचाने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं....या फिर यूं कहें जमीन दलाल के आगे प्रशासनिक अमला नतमस्तक साबित हो रहा है।
हालांकि आसपास के रहने वाले लोगो ने निगम प्रशासन के अधिकारियों को सरकारी नहर को पाटने शिकायत कर चुके है...पर इस ओर ध्यान नही दिया गया....अब जिले के नये कलेक्टर से उम्मीद जता रहे है...इस जमीन दलाल के ऊपर कार्रवाई करे...जो सरकारी नहर को पाटकर अपनी जेबें भर रहे है....।