एक दिवसीय भक्त माता राजिम जयंती का आयोजन,शामिल हुए रूपसिंग साहू - state-news.in
ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

एक दिवसीय भक्त माता राजिम जयंती का आयोजन,शामिल हुए रूपसिंग साहू


गरियाबंद जिला के ग्राम दीवना में समस्त साहू समाज एवं ग्रामवासी के अथक प्रयास से एक दिवसीय भक्त माता राजिम जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अतिथि के रूप में रूपसिंग साहू भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता जिला गरियाबंद ने शामिल हुए, समस्त ग्रामीणों द्वारा अतिथियों का फूल माला बाजा-गाजा के साथ स्वागत करते हुए कार्यक्रम स्थल तक लाया गया । अतिथि द्वारा राजिम माता की छाया चित्र पर फूल माला गुलाल के साथ पूजा अर्चना कर क्षेत्र के खुशहाली के लिये ,सुख समृद्धि व अंचल वासियों के लिए माता राजिम से आशीर्वाद प्राप्त किया । श्री साहू ने अतिथि उद्बोधन में कहा कि राजिम भक्ति माता की जयंती के पावन पर्व पर आप सभी ग्राम वासियों को बहुत-बहुत साधुवाद छत्तीसगढ़ राज्य के राजिम क्षेत्र राजिम माता के त्याग की कथा प्रचलित है और भगवान कुलेश्वर महादेव का आशीर्वाद इस क्षेत्र को प्राप्त है  इसी कारण राजिम भक्ति माता जयंती लगभग सभी ग्रामों में मनाया जाता है, छत्तीसगढ़ के लाखों श्रद्धालु एक साथ माता की पूजा करते हैं साथ ही माता के पूजा के माध्यम से हम सब एक समाज मिलकर गांव में एकता के रूप में समाज में पहचान बनाते हैं। हम सब मिलकर लगातार माता राजिम की पूजा कर सुख समृद्धि की कामना करते हैं इसी कारण इस क्षेत्र में लगातार दिन दुगनी रात चौगुनी की ओर हमारे समाज व गांव में विकास की गाथा की देन है। समस्त ग्रामवासी एवं साहू समाज द्वारा श्री साहू जी का श्रीफल गमछा से सम्मान किया गया उक्त कार्यक्रम में उपस्थित नारायण लाल साहू ग्रामीण अध्यक्ष ,अंजनी कुमार साहू उपाध्यक्ष ,प्रकाश साहू ग्रामीण सचिव ,भूषण लाल साहू ,युगल किशोर साहू ,कुमार राम साहू, डीगेश साहू ,पुरुषोत्तम साहू, चिंताराम ध्रुव ग्राम प्रमुख, प्रसादी राम ध्रुव ,यादराम साहू ,मदन साहू, नानक राम साहू, अजय राय ,मोनू साहू, रेवाराम साहू, सहित भारी संख्या में  ग्रामीण  शामिल होकर माता राजिम की पूजा अर्चना में भाग लिया। उक्त कार्यक्रम का संचालन प्रकाश साहू के द्वारा किया गया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer