गणतंत्र दिवस के लिए अंतिम रिहर्सल में डिप्टी कलेक्टर ने ली परेड की अंतिम सलामी....।
धमतरी- राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस का 74 वां समारोह के लिए 24 जनवरी को डा. शोभाराम देवांगन स्कूल के एकलव्य खेल मैदान परिसर में अंतिम रिहर्सल हुआ। मुख्य अतिथि डिप्टी कलेक्टर ऋषिकेश तिवारी ने सलामी ली।
वहीं 26 जनवरी के लिए खेल मैदान परिसर को साज सज्जा किया जा रहा हैँ । कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ प्रियंका मोहबिया,एसपी प्रशांत ठाकुर, एसडीएम विभोर अग्रवाल समेत अन्य शामिल हुए।
इस साल कई स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम,विभिन्न विभागों का झांकी 26 जनवरी को मुख्य कार्यक्रम में देखने मिलेगा। वही पुलिस जवानों ने प्रस्तुति के रिहर्सल को अंतिम रूप अंतिम दिया गया। रिहर्सल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिप्टी कलेक्टर ऋषिकेश तिवारी थे। पुलिस अधिकारी व जवानों ने ससम्मान उन्हें मुख्य समारोह स्थल तक ले गए,जहां ध्वजारोहण,मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन आदि का रिहर्सल किया गया।
अब 26 जनवरी को भव्यता के साथ परेड का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं भी देशभक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।