अतरमरा हाई स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय पोषक अनाज कार्यक्रम आयोजित - state-news.in
ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

अतरमरा हाई स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय पोषक अनाज कार्यक्रम आयोजित

 

पांडुका /अंतर्राष्ट्रीय पोषक अनाज कार्यक्रम के तहत ग्राम अतरमरा के शा. उ.मा. शाला  मे मिलेट मिशन के  बारे में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री मति सरोज केवट ने जानकारी देते हुए  स्कूल के बच्चो को बताया कि  रागी,कोदो ,कुटकी,एवम ज्वार बाजरा मक्का व इन आनजो में कैल्शियम आयरन फास्फोरस प्रचुर मात्रा में पाया जाता है ।ये सभी मिलेट्स पुराने जमाने में खाने की थाली में पाए जाते थे ।परंतु आज के समय में ये सब पोषक तत्व हमारे थाली से गायब हो गए है ।इसलिए इन्हे उपयोग करने और खेती करने के बारे में बताया जा रहा है ।जैसे रागी के उपयोग से शुगर कंट्रोल होता है ।और इन बीजों को कई सालो तक सुरक्षित भी रखा जा सकता है ।साथ ही गौरव मिश्रा ने बच्चो को कहा की आप सब अपने माता पिता को इसका उपयोग एवम फायदा के बारे में बताए साथ ही खेती करने की सलाह भी दीजिए कार्यक्रम मे जनपद पंचायत छुरा  उपाध्यक्ष गौरव मिश्रा, सभापति महिला बाल विकास छुरा सु श्री बूंदा साहू ,प्राचार्य बी एल देवांगन ,आर के कंसारी , आर एस  साहू ,यू कंसारी ,एम के चंद्राकर सहित व्याख्याता और शिक्षक उपस्थित थे साथ मे ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी पांडुका  सरोज केवट, , एजेश निर्मलकर, स्कूल के स्टॉप, व स्कूल के बच्चे उपस्थित थे l
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer