कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने ने किया माघी पुन्नी मेला स्थल का निरीक्षण.....मंदिरों का रंग-रोगन,लाइटिंग और मोबाइल टॉयलेट तत्काल स्थापित करने के दिए निर्देश.....। - state-news.in
ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने ने किया माघी पुन्नी मेला स्थल का निरीक्षण.....मंदिरों का रंग-रोगन,लाइटिंग और मोबाइल टॉयलेट तत्काल स्थापित करने के दिए निर्देश.....।

 

धमतरी कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने आज अंचल के आस्था केन्द्र राजिम त्रिवेणी संगम स्थल का दौरा किया। आगामी 05 फरवरी से आयोजित होने वाले माघी पुन्नी मेला की तैयारियों का जायजा लेने उन्होंने सघन स्थल निरीक्षण किया।

इस दौरान कलेक्टर ने लोमश ऋषि आश्रम में चल रहे रंगाई-पुताई कार्य का अवलोकन किया। साथ ही उसमें तेजी लाने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी कुरूद सोनाल डेविड को दिए। इसके अलावा आश्रम के समीप स्थित सुलभ शौचालय, सामुदायिक शौचालय की साफ-सफाई कराने व मेला स्थल में आवश्यकतानुसार पर्याप्त संख्या में मोबाइल टॉयलेट स्थापित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

इसके बाद कलेक्टर ने संत समागम स्थल पर निर्माणाधीन डोम का भी निरीक्षण कर जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही लक्ष्मण झूला के निचले हिस्से से डोम तक अस्थायी एप्रोच रोड बनाने का काम 05 फरवरी से पहले हरहाल में पूर्ण कर लेने के निर्देश अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक को दिए। इसके अलावा कुलेश्वर महादेव मंदिर में पर्याप्त लाइटिंग के साथ-साथ श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु प्रवेश एवं निकास द्वार की पृथक व्यवस्था करने, शाही स्नान क्षेत्र में जरूरी इंतजाम करने,साधु-संतों के लिए पृथक शौचालय की व्यवस्था करने,वीआईपी प्रवास के पूर्व सभी आवश्यक संसाधनों की समुचित उपलब्धता के निर्देश कलेक्टर ने दिए। तदुपरांत राजिम स्थित विश्राम गृह में गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक के साथ दोनों जिलों के अधिकारियों की बैठक लेकर माघी पुन्नी मेला के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

इस अवसर पर गरियाबंद जिले के पुलिस अधीक्षक अमित कांबले सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer