गांजा पीने के लिये पैसा मांगने से मना करने पर अपहरण कर मारपीट करने वालो को नगरी पुलिस ने किया गिरफ्तार..। - state-news.in
ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

गांजा पीने के लिये पैसा मांगने से मना करने पर अपहरण कर मारपीट करने वालो को नगरी पुलिस ने किया गिरफ्तार..।

 

धमतरी- गांजा पीने के लिए पैसा मांगने पर देने से मना करने पर युवक का अपहरण कर मारपीट करने वाले आरोपियों को नगरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

दिनांक 28.01.23 रात्रि करीबन 9.30 बजे प्रार्थी आदित्य जैन निवासी सिहावा को वापस घर जाते समय नगरी से देवपुर मार्ग में सिन्हा के काम्पलेक्स के सामने धीरेन्द्र पाण्डेय एवं तरुण जैन दोनो CT 100 मोटर सायकल में प्रार्थी के पास आकर रास्ता रोककर आज मड़ाई का दिन है तेरा सेठ पैसा दिया होगा,हम लोग गांजा पीयेंगे चल पैसा दे कहने पर प्रार्थी द्वारा पैसा देने से मना करने पर धीरेन्द्र पाण्डेय व तरुण जैन माँ बहन की अश्लील गंदी-गंदी गालियां देते हुये जान से मारने की धमकी देते हुए आज मोबाईल चोरी में फंसाउंगा कहते हुये हाथ मुक्का से मारपीट किया और दोनो C T 100 मोटर सायकल क्रमांक UP 96 9962 में प्रार्थी को जबरदस्ती बीच में बिठाकर अपहरण कर अपने दुकान अंदर शटर गिराकर बंद कर धीरेन्द्र पाण्डेय ने अपने दोस्त फैयाज खान के साथ शटर बंद कर फिर से हाथ थप्पड़ से मारपीट कर चोंट पहुंचाने पर प्रार्थी द्वारा अपने बचाव में आवाज देने पर आसपास के गवाहों द्वारा छुड़ाने के लिखित रिपोर्ट पर थाना नगरी में अपराध पंजीबद्ध किया गया।

मामले की गंभीरता को लेते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश पर अति.पुलिस अधीक्षक   मेघा टेम्भुरकर के मार्गदर्शन पर  नगरी मयंक रणसिंह के नेतृत्व में  नगरी पुलिस द्वारा टीम गठित कर आरोपी धीरेन्द्र कुमार मिश्रा पिता माता प्रसाद मिश्रा उम्र 37 वर्ष साकिन वार्ड क्र.03 जंगल पारा नगरी थाना नगरी 02.तरुण कुमार जैन पिता राजेश कुमार जैन उम्र 21 वर्ष साकिन नगरी,

03 फैय्याज खान पिता फजलू खान उम्र 29 वर्ष नगरी को दिनांक 29.01.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड लिया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार कुर्रे, सउनि अनिल यदु,एन.आर.साहू, प्र.आर.रामकृष्ण साहू,आर.राजू लाठेवाल,धरमवीर राजपूत, ढालसिंह ध्रुव,का विशेष योगदान रहा।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer