पिछड़ी आदिवासी कमार जनजाति समुदाय के लोगों से मुलाकात कर गर्म कपड़ा एवं कंबल श्रीफल से सम्मान किया: रूपसिंग साहू। - state-news.in
ad inner footer

पिछड़ी आदिवासी कमार जनजाति समुदाय के लोगों से मुलाकात कर गर्म कपड़ा एवं कंबल श्रीफल से सम्मान किया: रूपसिंग साहू।



गरियाबंद :- छुरा जनपद पंचायत के अंतिम छोर वनांचल एवं बीहड़ जंगल के ग्राम पंचायत अमेठी के आश्रित ग्राम करपीदादर में बसे पिछड़ी आदिवासी कमार जनजाति समुदाय के लोगों से मिलने पहुँचे भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू। श्री साहू जी का आतिशबाजी एवं जनजाति समुदाय की महिलाओं ने आरती उतार कर पुष्पा हार से स्वागत  किया

अंग्रेजी नववर्ष में पहला दिन रूपसिंग साहू ने जन चौपाल लगाकर गाँव की समस्याओं से अवगत हुए साथ ही समाज के लोगों को एवं युवाओं को मुख्यधारा  में जोड़ने के लिए ग्रामीणों ने बताया कि गांव में चेक डैम जैसे सामुदायिक भवन वन अधिकार के तहत पट्टा ,पूल- पुलिया ,गली मे सीसी रोड निम्न समस्याओं से ग्रामीणों ने अवगत कराया गया ,और बताये की हमारे ग्रामों में बुनियादी सुविधाओं की अभाव है श्री साहू ने नवाबछर 2023 में पहुंचकर दुख-सुख बांटा साथ ही जरूरतमंद 50 निम्न व्यक्तियों को गर्म कपड़ा एवं कंबल श्रीफल से सम्मान किया व जमीन में बैठकर भोजन करते हुए हालचाल जाना साथ ही अतिथि उद्बोधन में श्री साहू ने कहा कि बड़ा सौभाग्य है कि आप सबके बीच में मुझे आने का मौका मिला आप नेता नहीं अपने गांव के एक बेटा के नाते आप सभी ने गांव के विषय मे बारी-बारी से समस्याओं के बारे में बताया कहा कि इस साल के शुरुआत में करपी दादर के पावन भूमि को प्रणाम करते हुए कहा कि हम सब जीवन में उज्जवल भविष्य संपूर्ण परिवार एवं क्षेत्र की सुख-सुविधाओं जैसे हम सब परिवार को निरंतर मिलता रहे यही कामनाओं के साथ आशीर्वाद आप सबके बीच लेने आया हूं आप सभी मेरे परिवार के सदस्य के समान हो साथ ही ग्राम के समस्याओं के बारे में जल्द ही छत्तीसगढ़ शासन के सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास से मिलकर तत्परता के साथ समस्या के बारे में चर्चा कर एवं हल करने का प्रयास करूंगा मेरा पूरा -पूरा सहयोग आपके ग्राम विकास की ओर ध्यान आकर्षित करते रहूंगा। कार्यक्रम में कंबल वितरण में विशेष रुप से परशुराम कमार, रायसिंह निषाद,रहीम खान,थनवार कमार नरसिंह निषाद पुरुषोत्तम कमार अशोक यादव श्रीमती पाकती कमार, शांति बाई दुलारी मिलनतीन गायत्री बाई लताबाई बैशाखीन बाई सहित जरूरतमंद करीब 50 निम्न व्यक्ति महिला पुरुष को गर्म कपड़ा कंबल एवं श्रीफल नारियल से सम्मान किया गया कार्यक्रम में उपस्थित देव कुमार कवर सरपंच ग्राम पंचायत अमेठी,राधे दीवान सरपंच ग्राम पंचायत नवापारा, हेमलाल नेताम पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत रानीपरतेवा, देवनाथ ध्रुव सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत द्वारतरा, देवनारायण साहू सरपंच ग्राम पंचायत अकलवारा,ह्दय विश्वकर्मा, सोमन गिरी गोस्वामी, भरत साहू हरदी, रूपनाथ बंजारे, भानुप्रताप साहू, कुलदीप यदु, नानक साहू चंदूलाल साहू अजय राय मोनू साहू प्रकाश साहू मदन साहू जीवन साहू ओमप्रकाश साहू सभी की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम का मंच संचालन गणेशराम ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत पत्तियां के द्वारा किया गया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads