सिहावा में जुआ का अवैध कारोबार.....भेट मुलाकात में मुख्यमंत्री को मिली थी शिकायत....धमतरी एसपी को निर्देश के बाद भी अबतक कोई एक्शन नही...जुआ के इस खेल को धमतरी से कर रहे ऑपरेट......!
छत्तीसगढ़ - धमतरी.....वैसे तो धमतरी जिला जुआ के नाम से बदनाम रहा है...कुरुद,करेली चौकी,मगरलोड के बाद अब जुआरी सिहावा में डेरा जमाए हुए बैठे है...जो आजकल सुर्खिया बटोर है...लाखो रु का जुआ फड़ संचालित हो रही है....सूत्र बताते है कि जुआरियों को पनाह देने में खाकी का बड़ा रोल है..जिसका ऑपरेट अब खुद करने लगे.. जुआ खेलने से पहले एक बड़ी मीटिंग बुलाई जाती है...जिसके बाद मोटी रकम तय होती है....फिर काम शुरू करते है।
दरअसल सिहावा में इन दिनों जुआ का खेल बदस्तूर जारी है....बीते मुख्यमंत्री भेट मुलाकात में जुआ खेलाने की शिकायत के बाद भी पुलिस इस मामले में अब तक कोई एक्शन नही ले पाई है....बल्कि जुआ का कारोबार और तेजी से बढ़ गया है....सूत्र बताते है..कि खाकी के संरक्षण के बिना जुआ का खेल नहीं खेल सकते है...यहाँ पर बड़े पैमाने पर जुआ का खेल खेला जा रहा है...लाखो रु का दांव जुआरी लगा रहे है...जुआरियों की महफ़िल में दूर दूर से जुआ खेलने पहुँच रहे है...फिर भी पुलिस इन जुआरियों पर कोई एक्शन नही ले पा रही है....बीते दिन मुख्यमंत्री की भेट मुलाकात सिहावा में हुई थी...जहाँ पर मुख्यमंत्री को जुआ सट्टा को लेकर शिकायत मिली है..उन्होंने ने एसपी को जुए सट्टे पर लगाम लगाने के निर्देश दिए थे...लेकिन मुख्यमंत्री के निर्देश का पालन पुलिस नही कर पा रही है...और जुआ सट्टा का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है...सूत्र बताते है कि जुआ का काम शुरू करने से पहले एक मीटिंग बुलाई जाती है,जहाँ पर मोटी रकम तय होने के बाद काम शुरू करते है...जो आजकल सिहावा में सुर्खियां बटोर रहा है....।
सिहावा के जागरूक लोगो ने क्षेत्र में चल रहे हैं,अवैध जुआ सट्टा के कारोबार को लेकर अब मोर्चा खोलने की तैयारी कर रहे है...ताकि जुआरियों पर लगाम लग सके....।
हालाकि की धमतरी पुलिस की ओर समय समय पर प्रेस विज्ञप्ति जारी की जाती है जिसमे लिखा रहता है...अवैध जुआ सट्टा के खिलाफ पुलिस लगातार कार्यवाही की जा रही है..
अब देखने वाली बात होगी कि धमतरी पुलिस सिहावा में चल रहे जुआ के फड़ पर क्या लगाम कस पाती है...या फिर जुआरियों के आगे नतमस्तक साबित होगी...।