मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संबोधन से छत्तीसगढ़ के लाखों अनियमित कर्मचारी निराश*तुम मेरे साथ आओ मैं तुम्हें नियमितीकरण दूंगा- दिनेश शर्मा
प्रदेश के लाखों अनियमित कर्मचारी गणतंत्र दिवस के दिन बड़े भरोसे के साथ उनका प्रदेश का मुखिया माननीय मुख्यमंत्री अपने चुनावी वादे घोषणा पत्र के अनुरुप अनियमित कर्मचारियों को नियमित करेंगे । परंतु हर बार की तरह भूपेश बघेल जी से हमें धोखा ही प्राप्त हुआ है ।
शायद वे 2018 की आंदोलन की पुनरावृति चाहते हैं हम शासन को निराश नही करेंगे और लोकतंत्र के अंतर्गत अपने अधिकार की अंतिम लड़ाई तक संघर्ष जारी रखेंगे ।
मैं प्रदेश के लाखों अनियमित कर्मचारियों को आवाहन करता हूं
*तुम मेरे साथ आओ मैं तुम्हें नियमितीकरण दूंगा*
हम इस चूनावी वर्ष 2023 का पहला आंदोलन का आगाज 24-25-26 फरवरी को *छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय कांग्रेस अधिवेशन के विरोध में वादा निभाओ, कुर्सी छोड़ो, जेल भरो आंदोलन के रूप में करेंगे* ।
चूंकि यह कांग्रेस सरकार की सत्ता का अंतिम वर्ष है इसमें हमें अपना सब कुछ लगा देना है अब हमारे लिए *करो या मरो* की स्थिति है ।