आईएसबीएम विवि द्वारा प्रशिक्षण शिविर - state-news.in
ad inner footer

आईएसबीएम विवि द्वारा प्रशिक्षण शिविर

 

आईएसबीएम विश्वविद्यालय नवापारा (कोसमी) छुरा, गरियाबंद छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत गोदग्राम सारागांव में महिला स्वसहायता  समूह को  आर्थिक सशक्तिकरण हेतु प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें ग्राम पंचायत सारागांव  और आश्रित ग्राम डूमरडीह में 28 स्वसहायता समूह संचालित हर समूह में  10-12 सदस्य कार्यरत है। यह सभी समूह अपने आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और ग्राम  को आगे बढ़ाने हेतु कई तरह के प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में आईएसबीएम विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय के विभागाध्यक्ष के द्वारा महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण हेतु पहल किया गया, जिसमें कम खर्चे में अधिक आमदनी कमाने के तरीकों से अवगत कराया गया, जिसमें टमैटो सॉस और पापड़ बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के  दौरान इन चीजों को बनाने के तरीके व्याख्यान के द्वारा समझाया गया। साथ ही साथ टैमेटो सॉस और पापड़ बनाकर दिखाया गया। सभी समूहों के सदस्यों ने  अधिक उत्साह दिखाया, और अपने प्रश्नों का निदान पाया । इस प्रशिक्षण  कार्यशाला में ग्राम पंचायत सारागांव के सरपंच गोकुलराम ध्रुवा, उपसरपंच मोहन देवांगन एवं क्लस्टर, अध्यक्ष स्वसहायता समूह धनमत दीवान उपस्थित थे। इस प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम  अधिकारी के द्वारा किया गया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads