एकदिवसीय क्षेत्रीय प्रवास पर रहेंगे रूपसिंग साहू
गरियाबंद भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू विकासखंड छुरा एवं फिंगेश्वर विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में एक दिवसीय दौरा करेंगे 1 जनवरी को अपने ग्रह ग्राम देवगांव (बेलर) से सुबह 10:00 बजे प्रस्थान होकर 11:00 बजे ग्राम नयापारा (भैरा) मे पहुंचकर पिछड़ी जनजाति कमार बस्ती में चौपाल लगाकर जन समस्या लोगों का सुनेंगे साथ मे बैठकर दुख सुख बाटेंगे व जरूरतमंद लोगों को कंबल से सम्मान करेंगे तत्पश्चात 12:00 बजे ग्राम सोरीद मे मां रमहई पाठ मंदिर जाकर अंग्रेजी नव वर्ष के शुभ अवसर पर अपने कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि के साथ पूजा अर्चना कर क्षेत्र के खुशहाली एवं सुख समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगेंगे तथा दोपहर 12:30 में ग्राम करपीदादर ग्राम पंचायत अमेठी पहुंचकर कमार (भुजिया) जाति के साथ बैठकर गांव के निम्न समस्याओं पर चर्चा करेंगे साथ ही जरूरतमंद 30 परिवार को कंबल वितरण करेंगे बैठकर जन चौपाल के माध्यम से भोजन भी करेंगे एवं अन्य सामाजिक प्रतिनिधि मंडल से भेंटकर हालचाल जानेंगे तत्पश्चात दोपहर 2:15 ग्राम करपी दादर से रोबा (फिंगेश्वर) मे साहू परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण संगीतमय ज्ञानयज्ञ कथा 2:45 रोबा पहुंचकर शामिल होंगे या जानकारी मोतीराम निषाद ने पत्रकारों को दी व क्षेत्र की समस्त कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक बंधुओं पंच सरपंच से उक्त कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।