धमतरी ब्रेकिंग- यात्री बस ने कार सवार को मारी जोरदार टक्कर...कार के उड़ गए परखच्चे...कार में सवार महिला की दर्दनाक मौत... महिला के सिर का एक हिस्सा जमीन पर गिरा...दो लोग बुरी तरह जख्मी....पालवारी गाँव के पास हुआ हादसा केरेगांव थाना क्षेत्र का मामला...।
धमतरी- जिले में एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हुआ हैं।यात्री बस ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वही कार में सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई...महिला के सिर का एक हिस्सा जमीन पर गिर गया। पति और बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ पर उनका इलाज किया जा रहा है।
दरअसल रविवार की सुबह 9.30 बजे धमतरी से नगरी की ओर आ रही DRD बस क्रमांक CG 05 J-1717 से evon कार CG 23 -2367 टकरा गई। जिसमें कार में सवार 55 वर्षीय महिला मधु देवांगन की घटना स्थल पर मौत हो गई। जबकि महिला के पति नेहरु देवांगन,एवम् उनके पुत्र प्रशांत देवांगन को गंभीर चोटें आई है। जिन्हे हाइवे पेट्रोलिंग की मदद से जिला अस्पताल धमतरी पहुंचाया गया है।
दुगली थाना प्रभारी रमेश साहू उप निरीक्षक,वीरेन्द्र बैस प्रधान आरक्षक को सूचना मिलते ही अपने स्टॉफ के साथ तत्काल घटना स्थल में पहुंच कर। घायलों को जिला अस्पताल भेजा। कार में तीन लोग सवार थे। जो कि एक ही परिवार के थे। वे छुरा गरियाबंद से धमतरी आ रहे थे। बताया जा रहा है। कि अपने बेटे प्रशांत देवांगन के लिए लड़की देखने धमतरी आ रहे थे। तभी पलवाड़ी (सिंगपुर) मार्ग के पास यात्री बस की ठोकने से दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमे प्रशांत की माँ की मौत हो गई। पिता और बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ पर उनका इलाज चल रहा है।।