छेड़छाड़ की घटना : नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ करने वाले युवक को नगरी पुलिस ने किया गिरफ्तार....। - state-news.in
ad inner footer

छेड़छाड़ की घटना : नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ करने वाले युवक को नगरी पुलिस ने किया गिरफ्तार....।

 

धमतरी - नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ करने वाले युवक को नगरी पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।

नगरी थाना क्षेत्रांतर्गत नाबालिक प्रार्थीया रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 09.12.22 को स्कूल से छुट्टी होने के बाद अपने घर जाने के लिये अपने बड़ी बहन एवं सहेलियों का इंतजार करते खड़ी थी। कि आरोपी सोमेश उर्फ सोनू  स्कूटी में उसके पास आया।और स्कूटी खड़ी कर चल मेरे साथ मस्ती करेगें कहते हुये गलत नियत से प्रार्थीया के हाथ बॉह को पकड़ लिया प्रार्थीया द्वारा आरोपी को धक्का देकर छुडाया और चिल्लाई तो धक्का देकर भाग गया।

प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना नगरी में अप.क.164 / 2022 धारा 354 भादवि.8 पॉक्सो एक्ट भादवि.कायम कर विवेचना में लिया गया।

जिस पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा नाबालिग के मामले में गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिया गया। अति.पुलिस अधीक्षक धमतरी के मार्गदर्शन में एसडीओपी.नगरी के नेतृत्व में महिला सबंधी अपराध पर त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी नगरी द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपी का पतासाजी कर

आरोपी सोमेश उर्फ सोनू पिता स्व.देवेन्द्र सोनी उम्र 18 वर्ष 6 माह साकिन लाईनपारा नगरी,थाना नगरी से घटना में प्रयुक्त प्लेजर कमांक CG 17 KD 3767 को दिनांक 11.12.22 जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

आरोपी सोमेश पूर्व में भी लड़ाई झगड़ा एवं चाकूबाजी के मामले में थाना नगरी के अप.क. 107 / 22 धारा 294,323,506,324, 34 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक डी.के.कुर्रे, प्रआर.रामकृष्ण साहू,आरक्षक योगेश ध्रुव,सौरभ साहू,धरमवीर सिंह राजपूत, तरूण कोकिला का विशेष योगदान रहा।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads