चरवाहे पर हमले के आरोपी गिरफ्तार : सुपारी देकर बकरी चरवाहे पर कराया था प्राणघातक हमला तीन युवक गिरफ्तार... मुख्य आरोपी फरार...।*
धमतरी-पिछले महीने बकरी चरवाहे पर हमले को लेकर कुरुद पुलिस राजफाश कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन युवक को गिरफ्तार किया है जिसमें मुख्य आरोपी फरार है। मामला जमीन विवाद बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना कुरूद के ग्राम अटंग में दिनांक 25.11.2022 को विश्राम पटेल जो कि बकरी चराने के काम से बाहर गया हुआ था। जिसको तीन अज्ञात व्यक्तियो के द्वारा सिर में संघातिक चोट कारित कर किये थे।
जिसमें थाना कुरूद में अपराध कo 790/22 धारा 294,323, 506,307,120बी0, 327, 34 भादवि. के तहत अपराध पंजीबद्ध गया था।
कुरूद पुलिस एवं सायबर टीम द्वारा आरोपियों के पतासाजी एवं विवेचना के दौरान घटना स्थल में हमलावरों के द्वारा छोड़े गये टेबल का पाया (खुरा) एवं प्लास्टिक पाईप जो कि खून से सने बरामद किया था। कि आहत विश्राम पटेल के सिर में आई चोट के कारण उसे अस्पताल में ईलाज हेतु भर्ती कराया गया था। जिसके पूछताछ में यह ज्ञात हुआ कि दिनांक घटना समय को तीन अज्ञात हमलावरों के द्वारा इसके उपर सिर में लकडी डंडा से वार किये जो कि मोटर सायकल में आये हुये थे। जिसका हुलिया के संबंध में पहचान संबंधी जानकारी पुलिस को दिया गया था। आहत के द्वारा यह भी बताया गया है कि गांव के ही लोकेश्वर तारक से उसका पूर्व में जमीन संबंधी विवाद चल रहा था। जिसका विचारण व्यवहार न्यायालय कुरूद में दिनांक 24.11.2022 को था जमीन संबंधी विवाद के चलते आरोपी लोकेश्वर तारक निवासी अटंग के साथ विगत 06-07 माह पूर्व आहत विश्राम पटेल को गाली गलौच एवं जान से मारने की धमकी दिया था। जिसके चलते आहत विश्राम पटेल के उपर हुये। हमले को लेकर लोकेश्वर तारक के उपर पूर्ण संदेह जाहिर किया गया था। पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना कुरूद एवं साईबर सेल की विशेष टीम अज्ञात आरोपियों की पता तलाश हेतु गठित की गई थी।
*नाम आरोपीगण* -
01.गौकरण तारक पिता सुकालू राम तारक उम्र 27 वर्ष साकिन पटेवा शंकर नगर थाना गोबरा नयापारा जिला रायपुर
02.बालक राम साहू उर्फ थानेश्वर पिता संतोष साहू उम्र 18 वर्ष साकिन पटेवा थाना गोबरा नयापारा जिला रायपुर
03. रोशन साहू पिता तोषण साहू उम्र 19 वर्ष साकिन पटेवा थाना गोबरा नयापारा जिला रायपुर।
प्रकरण में मुख्य अभियुक्त लोकेश्वर तारक ही प्रमुख घटना का सरगाना है। जिसके द्वारा आहत विश्राम पटेल के उपर योजनाबद्ध तरीके से 6000/- रूपये का सुपारी देकर हमला करने का षडयंत्र अपने साथियों के द्वारा कराया गया है। वर्तमान में तीनो हमलावर को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य अभियुक्त की पता तलाश जारी है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण में जनाक्रोश होने के कारण एक विशेष टीम एसडीओपी. कुरूद कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में गठित की गई थी जिसमें थाना प्रभारी प्रणाली वैद्य,उपनिरीक्षक महेश कुमार साहू,सउनि. राजकुमार साहू,प्रआर.राजेश चंद्राकर,आरक्षक राजू भारद्वाज, भगवान दास बघेल एवं सायबर प्रभारी उपनिरीक्षक नरेश बंजारे, सउनि अनिल यदु,कमल जोशी, धीरज डडसेना,विरेन्द्र सोनकर, कृष्णा पाटिल,विकास द्विवेदी, युवराज ठाकुर,शीतलेश पटेल, झमेल राजपूत की विषेष भूमिका रही।