धान की रबी फसल के लिए पानी देने हेतु विधायक अमितेश शुक्ल ने की सिफारिश - state-news.in
ad inner footer

धान की रबी फसल के लिए पानी देने हेतु विधायक अमितेश शुक्ल ने की सिफारिश

 


गरियाबंद.राजिम विधायक अमितेश शुक्ल ने रबी फसल के लिए सिकासार जलाशय से संपूर्ण कमांड एरिया ने धान फसल हेतु पानी देने की सिफ़ारिश की है। आज गरियाबंद जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक कलेक्टर परिसर में आयोजित थी जिसमें जल संसाधन विभाग ने सिकासार जलाशय के डिस्ट्री ब्यूटरी नहर में लाइनिंग के काम होने के कारण रवि फसल  हेतु पानी ना देकर दलहन तिलहन की फ़सलो के लिए पानी देने का प्रस्ताव रखा। उक्त बैठक में विधायक प्रतिनिधि के रूप में नरेंद्र देवांगन अधिवक्ता ने अमितेश शुक्ला  के निर्देशानुसार राजिम फ़िंगेश्वर पाण्डुका कोपरा क्षेत्र  में धान की रबी फसल हेतु पानी देने की जानता की माँग को ज़ोर देकर बैठक में उठाया।  राजिम क्षेत्र की किसानों की माँग पर राजिम विधायक अमितेश शुक्ला ने फ़िंगेश्वर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भेट मुलाक़ात के दौरान खुले मंच से शिकासार जलाशय से धान की रबी फसल हेतु पानी देने की अपनी माँगो को सार्वजनिक रूप से मुख्य तौर पर की थी। चूँकि अभी की स्तिथि में सिकासार जलाशय में भरपूर पानी का भंडारण है और इसका दोहन निस्तारी हेतु पानी आरक्षित रखने के पश्चात भी संपूर्ण कमांड एरिया में रबी फसल हेतु पानी दिया जा सकता हैं । इस वर्ष अत्यधिक वर्षा से धान की फसल सड़ जाने से और किट प्रकोप के कारण धान कि उत्पादन कम हुआ हैं। इसलिए रवि फसल में पानी देना अत्यंत ज़रूरी हैं, उक्त माँगो को लेकर विधायक प्रतिनिधि नरेंद्र देवांगन ने प्रमुखता से रखा। अंतत: सिकासार जलाशय का पानी किस रूप में किसनोंकों दिया जाना है प्रस्ताव के सांथ निर्णय के लिए सिचाई मंत्री और शासन को प्रेषित करने का प्रस्ताव पारित किया गया है।  

 


 विधायक अमितेश शुक्ला ने किसानों की माँगो को गंभीरता से लेते हुए जिला ज़ल उपयोगिता समिति की बैठक में उनकी माँगो काम समर्थन किया है और नहर लाइनीग का कार्य रोक कर सम्पूर्ण क्षेत्र में धान की फसल हेतु पानी देने की सिफ़ारिश की है। 

     उक्त बैठक में कलेक्टर प्रभात मलिक, जिला पंचायत सीईओ रिक्तिमा यादव, अपर कलेक्टर अविनाश भोई, जल संसाधन मुख्य कार्यपालन अभियंता एसके बर्मन, राजिम विधायक प्रतिनिधि नरेंद्र देवांगन, बिंद्रानवागढ़ विधायक प्रतिनिधि तोरण सागर, सिंचाई विभाग के अनिविभागीय अधिकारी व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads