गरियाबंद के बारूला में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का होगा आयोजन
Tuesday, December 27, 2022
Edit
गरियाबंद जिले के बारुला गांव में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। 30.12.22 से 31.12.22 तक ये आयोजन होना है। जिसमे प्रथम पुरुष्कार 21 हजार एक सौ ग्यारह रुपया जनपद उपाध्यक्ष प्रवीण यादव के द्वारा दिया जाएगा द्वितीय इनाम 15 हज़ार एक सौ ग्यारह रुपए भावेश कृषि केंद्र बारूला द्वारा दिया जाएगा तीसरा इमाम 10 हजार एक सौ ग्यारह रुपए जिला पंचायत सदस्य फीरतु राम कंवर द्वारा दिया जाएगा। चौथा इनाम 5 हजार एक सौ ग्यारह रुपया प्रमोद यादव द्वारा दिया जाएगा। यह कार्यक्रम का आयोजनकर्ता हमर संगवारी ग्रुप और ग्रामवासी बारूला द्वारा किया जाएगा।
Previous article
Next article